सूबे में सबसे अधिक 172 केस हरिद्वार से सामने आए हैं। वहीं ऊधम सिंह नगर में 171 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 85, देहरादून में 38, बागेश्वर में 10, पौड़ी में 09, टिहरी से 04, चंपावत में 01, पिथौरागढ़ में 03, उत्तरकाशी में 05, रुद्रप्रयाग में 01 और चमोली में एक केस सामने आया है।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ने का सिलसिला कम जल्द कम होता नहीं दिख रहा है। शनिवार को राज्य में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। एक ही दिन में 501 मामले सामने आने से शासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9401 पहुंच गई है। इस बीमारी से अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 5,963 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं। 3283 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 39 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को जा चुके हैं। राहत देने वाली बात यह है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट फिर बढ़ने लगा है। अब यह 63.42% पहुंच गया है।
यह भी देखें – कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी से जगी उम्मीद, अब हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को मिला लाइसेंस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सूबे में सबसे अधिक 172 केस हरिद्वार से सामने आए हैं। वहीं ऊधम सिंह नगर में 171 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 85, देहरादून में 38, बागेश्वर में 10, पौड़ी में 09, टिहरी से 04, चंपावत में 01, पिथौरागढ़ में 03, उत्तरकाशी में 05, रुद्रप्रयाग में 01 और चमोली में एक केस सामने आया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *