हंस फाउंडेशन की ओर से मेलाधिकारी दीपक रावत को ये मास्क भेंट किए गए। जो मास्क भेंट किए गए हैं उनकी क्वॉलिटी पर बहुत ध्यान दिया गया है। ये पांच परत वाले मास्क हैं। फाउंडेशन की ओर से मेला प्रशासन को बताया गया है कि जरूरत के अनुसार आगे भी मास्क की आपूर्ति की जाएगी।
देश के सबसे बड़े दानदाता संगठनों में शुमार हंस फाउंडेशन ने कोरोना काल में हरिद्वार में शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2021 के लिए अभिनव पहल की है। हंस फाउंडेशन की ओर से कुंभ के दौरान लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क दिए जा रहे हैं। बहुत ही अच्छी क्वॉलिटी के इन मास्क को हंस फाउंडेशन की ओर से कुंभ मेला प्रशासन को भेंट किया गया। पहले खेप में हंस फाउंडेशन ने 40 हजार मास्क कुंभ मेला प्रशासन को दिए हैं।
यह भी देखें – हंस फाउंडेशन की सोलर लाइट से रोशन हुई भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव के परिवारों की जिंदगी
हंस फाउंडेशन की ओर से मेलाधिकारी दीपक रावत को ये मास्क भेंट किए गए। हंस फाउंडेशन के पीआरओ विकास वर्मा ने बताया कि कुंभ मेले के लिए जो मास्क भेंट किए गए हैं उनकी क्वॉलिटी पर बहुत ध्यान दिया गया है। ये पांच परत वाले मास्क हैं। फाउंडेशन की ओर से मेला प्रशासन को बताया गया है कि जरूरत के अनुसार आगे भी मास्क की आपूर्ति की जाएगी। 10 दिन के भीतर तीन लाख मास्क मेला प्रशासन को दिए जाएंगे। हंस फाउंडेशन ने मेला प्रशासन को दस लाख मास्क देने का लक्ष्य रखा है। जैसे-जैसे प्रशासन द्वारा मास्क की मांग की जाएगी, फाउंडेशन मास्क उपलब्ध करा देगा।
यह भी देखें – बसंत पंचमी पर घोषित की गई बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख
उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन की ओर से बड़ी संख्या में कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हाल ही में हंस फाउंडेशन ने भिलंगना घाटी के बूढ़ाकेदार पट्टी के गेंवाली गांव के 50 से अधिक परिवारों को हंस ऊर्जा पावर पैक, सोलर लाइटें प्रदान की हैं। यही नहीं माताश्री मंगला एवं भोलेजी महाराज के निर्देशन में उत्तराखंड में हंस जलधारा जैसी महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत हर घर में नल और हर नल में जल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। फाउंडेशन की ओर से राज्य सरकार के साथ मिलकर भी कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
1 comment
1 Comment
त्रिवेंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला, महिलाएं अब पति की पैतृक संपत्ति में होंगी सह खातेदार - Hill-Mail | हि
February 18, 2021, 11:21 am[…] हरिद्वार कुंभ के लिए 10 लाख मास्क देगा ह… […]
REPLY