उत्तराखंड के लोग पवनदीप राजन के लिए दुआ कर रहे हैं कि वह इंडियन आइडल का खिताब जीतकर आएं। वह एक के बाद एक धमाकेदार परफॉर्मेंस के दम पर लोकप्रिय होते जा रहे हैं। पवनदीप न सिर्फ गायकी बल्कि कई साजों को बजाने के अपने खास हुनर के चलते देश भर के चहेते बन गए हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जन्मीं रूबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विजेता घोषित की गई हैं। उनकी जीत की खबर मिलते हुए हिमाचल के लोगों ने खूब जश्न मनाया। यह खिताब जीतने वाली रूबीना पहली हिमाचली हैं। वहीं अब उत्तराखंड के लोगों को सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल में धमाल मचा रहे चंपावत के पवनदीप राजन के विजेता बनने का इंतजार है।
वह एक के बाद एक धमाकेदार परफॉर्मेंस के दम पर लोकप्रिय होते जा रहे हैं। पूरे भारत से उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पवनदीप न सिर्फ गायकी बल्कि कई साजों को बजाने के अपने खास हुनर के चलते देश भर के चहेते बन गए हैं। हिमाचल की बेटी के बिग बॉस जीतने के बाद पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है। जी हां, उत्तराखंड का लाल इस समय सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइ़डल में शानदार प्रस्तुति दे रहा है। ऐसे में पूरे प्रदेश के लोगों को उम्मीद है कि पहाड़ का बेटा पवनदीप राजन विजेता बनेगा। रविवार को प्रसारित हुए शो में पवनदीप का गाया ‘दर्द ए दिल…’ सुनकर शो के जज और स्पेशल गेस्ट प्यारेलाल जी ने खूब तारीफ की। प्यारेलाल ने कहा- तारीफ उस खुदा की, जिसने इन्हें बनाया। पवनदीप की तान पर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी भी झूमते दिखे।
उत्तराखंड ही नहीं, पूरा भारत हुआ पवन का दीवाना
पवनदीप एंड टीवी के शो द वॉइस इंडिया के विजेता रह चुके हैं। वह उत्तराखंड की पहली लोक गायिका स्वर्गीय कबूतरी देवी के नाती हैं और उनके पिता भी उत्तराखंड के लोक गायक हैं। कुमाऊंनी लोकगायक सुरेश राजन के बेटे पवनदीप का जन्म 27 जुलाई 1996 चंपावत जिले में हुआ था। पवनदीप ने अपनी प्राथमिक शिक्षा यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंपावत से पूरी की।
Please accept YouTube cookies to play this video. By accepting you will be accessing content from YouTube, a service provided by an external third party.
YouTube privacy policy
If you accept this notice, your choice will be saved and the page will refresh.
इससे पहले शनिवार को उत्तराखंड के ही जुबिन नौटियाल ने भी पवनदीप के साथ जुगलबंदी की थी।
Please accept YouTube cookies to play this video. By accepting you will be accessing content from YouTube, a service provided by an external third party.
YouTube privacy policy
If you accept this notice, your choice will be saved and the page will refresh.
रूबीना दिलैक के बारे में जानिए
उधर, रूबीना को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये भी मिले हैं। मूल रूप से शिमला से ताल्लुक रखने वाली रूबीना के पहाड़ पर रहने वाले परिजनों ने मिठाइयां बांटीं। रूबीना शिमाल के गांव शंठा विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली हैं। 26 अगस्त 1987 को जन्मीं रूबीना ने शुरुआती पढ़ाई शिमला में ही की। वह मिस शिमला का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वह पढ़ने में काफी अच्छी थीं लेकिन 2008 में उन्होंने चंडीगढ़ में छोटी बहू सीरियल के लिए ऑडिशन दिया। यहीं से उनका करियर शुरू हो गया टीवी इंडस्ट्री की तरह। वह छोटी बहू के नाम से मशहूर हो गईं। बिगबॉस में वह अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ गई थीं। उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया। हाल में उन्होंने टॉप-5 में जगह बनाई। रविवार रात शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें विजेता घोषित किया।
Congratulations to @RubiDilaik! ✨🎉🎊
Audience ka dil jeet kar aakhirkaar karli hai inhone #BiggBoss14 ki trophy haasil! How happy are you #Rubiholics?@BeingSalmanKhan #BB14 #BB14GrandFinale #BiggBoss14Finale #GrandFinaleBB14 pic.twitter.com/IRO5vXordi— Bigg Boss (@BiggBoss) February 21, 2021
‘द वॉयस इंडिया’ के पहले विनर पवनदीप की नई पहल, चंपावत में ही ‘लोकल को वोकल’ का मौका
#IdolPawandeep ne kar diya hum sabko emotional apni performance se, aur aapko? Dekhte rahiye #IndianIdol2020 Sat-Sun raat 8 baje, sirf Sony par. @iAmNehaKakkar @VishalDadlani #HimeshReshammiya #AdityaNarayan @FremantleIndia @manojmuntashir @RajanPawandeep pic.twitter.com/UAbktZdlk3
— sonytv (@SonyTV) January 25, 2021
बचपन से ही उनके घर गीत-संगीत का माहौल था। पवन को गिटार, कीबोर्ड, तबला, पियानो के साथ ही ढोलक जैसे वाद्ययंत्र बजाना पसंद है। पवन आकाशवाणी अल्मोड़ा से तबला वादन का कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर चुके हैं। 2000 में नैनीताल में कुमाऊं महोत्सव हुआ तो उनके तबला वादन को देखकर राज्यपाल ने 11 हजार रुपये का इनाम दिया था।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *