सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। तमाम अटकलों के बीच मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह ने कहा है कि सभी विधायकों का समर्थन उनके पास है। वह खुद आगे के फैसले की जानकारी मीडिया को देंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली से वापस देहरादून आ गए हैं। कई तरह की चर्चाओं के बीच उन्होंने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। खबर यह भी है कि शाम 4 बजे वह राजभवन जाएंगे। आज देहरादून में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक भी टल गई है। एक दिन पहले सीएम रावत ने देर शाम तक बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी, जिससे कयासों का दौर चलता रहा।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बाद अब उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने अटकलों पर स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने बताया है कि वह (त्रिवेंद्र सिंह रावत) अच्छा काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने अच्छा काम किया है, केंद्र की सारी विकास योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने का काम किया है। हमारा पहला राज्य है जहां प्रदेश के हर व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड मिला है, 1 रुपये में पानी का कनेक्शन हम दे रहे हैं।
#WATCH | He (Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat) is doing good work. There is no allegation of corruption against him… It is not good to raise questions on his working style: Uttarakhand BJP in-charge Dushyant Kumar Gautam on being asked if Rawat will continue as CM pic.twitter.com/gSMeH43lYz
— ANI (@ANI) March 9, 2021
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ऐलान किया है कि कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। भाजपा विधायक और मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह ने बताया है कि कल राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सीएम की बातचीत हुई है। आज भी फोन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सीएम की बातचीत हुई है। सीएम ने बताया है कि वह खुद 3 बजे के करीब मीडिया से बात करेंगे और आगे के कदम के बारे में जानकारी देंगे।
क्या कोई नाराजगी है? इस सवाल पर मुन्ना सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी 57 विधायक सीएम के साथ हैं और सरकार के समर्थन में हैं। दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ विचार-विमर्श को लेकर प्रवक्ता ने कहा है कि चुनावी वर्ष चल रहा है और चुनावी दृष्टि से मुख्यमंत्री के साथ पार्टी नेतृत्व ने बातचीत की है। हमारे केंद्रीय नेतृत्व का जैसा निर्णय होगा, उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई होगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *