कोरोना लॉकडाउन को एक साल पूरे हो चुके हैं पर संक्रमण का खतरा कम होने के बाद एक बार फिर से बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क लगाने की अपील कर रहा है। आलम यह है कि आम से लेकर खास सब लोग संक्रमित हो रहे है। उत्तराखंड के सीएम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
कोरोना के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’
मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
ट्विटर पर लोगों ने सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। लोगों ने बाबा केदार और बद्री विशाल से उनके लिए प्रार्थना की है।
हम आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
— Dr. Devendra Bhasin (Modi Ka Parivar) (@DrDBhasin) March 22, 2021
भगवान बद्रीविशाल आपको जल्द स्वस्थ करें यही भगवान बद्री विशाल से कामना करते हैं मां नंदा देवी आपको जल्द स्वस्थ करे 🙏🙏
— Pradeep Raturi (मोदी का परिवार) (@pradeepraturig) March 22, 2021
उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो हर रोज 80-100 नए मरीज आ रहे हैं। ऐसे में लापरवाही खतरनाक साबित हो रही है। ऐसे हालात में हरिद्वार कुंभ का आयोजन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। जब से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, लोगों ने इसे हल्के में लेना शुरू कर दिया है।
महाकुंभ के लिए विशेष तैयारी
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तराखंड के दौरे से लौटै उच्चस्तरीय दल द्वारा व्यक्त चिंताओं और कुंभ मेले के दौरान कोविड-19 को फैलने से रोकने संबंधी कड़े उपायों की आवश्यकता को उजागर करते हुए उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले के बारे में राज्य द्वारा किये गए चिकित्सा और जन स्वास्थ्य संबंधी उपायों की समीक्षा करने के लिए एक उच्चस्तरीय केन्द्रीय दल ने हाल ही में उत्तराखंड का दौरा किया था।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *