अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, सैनिक कल्याण विभाग, उत्तराखंड शासन इस उपसमिति में सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा प्रमुख सचिव न्याय, सचिव वित्त, सचिव कार्मिक, प्रबन्ध निदेशक उपनल, निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उत्तराखंड शासन सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे।
उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण लिमिटेड यानी उपनल के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण और समय-समय पर परीक्षण के लिए मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर यह समिति बनाई गई है।
अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, सैनिक कल्याण विभाग, उत्तराखंड शासन इस उपसमिति में सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा प्रमुख सचिव न्याय, सचिव वित्त, सचिव कार्मिक, प्रबन्ध निदेशक उपनल, निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उत्तराखंड शासन सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे। इसके साथ ही उक्त उपसमिति में प्रायोजित उपनल कर्मचारी महासंघ के 02 पदाधिकारियों को भी सम्मिलित किया जाएगा। उन्हें अलग से सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किया जाएगा।
यह भी देखें – CM तीरथ, पूर्व सीएम रावत भी कोरोना पॉजिटिव, क्या नन्हें बच्चों के लिए स्कूल खोलने का जोखिम उठाएगी सरकार?
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि उपनल कार्मिकों का राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यथासंभव उनके हित सुनिश्चित किए जाएंगे।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि उपनलकर्मियों की सेवा शर्तो में सुधार हो। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार कृत संकल्प है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *