हर की पौड़ी पर कोरोना पर आस्था भारी पड़ रही है। कोरोना गाइडलाइंस जारी होने के बाद भी लोग मास्क में नहीं दिख रहे हैं। पुलिस प्रशासन के लिए भीड़ को संभालने में काफी दिक्कत हो रही है। जय गंगे मइया, हर-हर महादेव जैसे उद्घोष गूंजते रहे।
हरिद्वार महाकुंभ में तड़के से ही शाही स्नान जारी रहा। शाम पांच बजे तक की जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण कुंभ मेला क्षेत्र में करीब 29 लाखलोग स्नान कर चुके थे। आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोग काफी दूर से हरिद्वार पहुंचे हैं। शाही स्नान में अखाड़े के संतों ने भी स्नान किया है पर एक चिंता सबको सता रही है।
हरिद्वार में स्नान के दौरान सामाजिक दूरी का पालन नदारद रहा। पुलिस प्रशासन ने भी स्वीकार किया है कि घाटों पर पहुंची भारी भीड़ के बीच अगर सामाजिक दूरी का पालन करने की कोशिश की गई तो भगदड़ की स्थिति पैदा हो सकती है।
दिव्य, भव्य हरिद्वार महाकुम्भ की शानदार झलकियां….#MahaKumbh2021 #HaridwarMahaKumbh2021 #Uttarakhand #UttarakhandPolice pic.twitter.com/P12Hx1XXEp
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 12, 2021
उधर, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि हमने दो अखाड़ों के स्नान के बीच आधे घंटे का गैप रखा जिससे घाटों को खाली कराने के साथ ही सफाई भी की जा सके।
डीजीपी ने आगे कहा कि कोविड महामारी के कारण हम इस साल जितनी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे, उससे भी 50 प्रतिशत कम लोग गंगा स्नान के लिए कुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे हैं।
पतित पावनी,मोक्षदायिनी भागवत स्वरूपा,सदानीरा,पुष्प सलीला,भगवती भगीरथी माँ गँगा में शाही स्नान करने जाते संत,महात्मा एवं श्रद्धालुगण।@uttarakhandcops एवं मेला प्रशासन इस पर्व को सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।#kumbh #Haridwar #shahisnan#KumbhMela2021 #safekumbh pic.twitter.com/p7IX69HGWD
— Haridwarmahakumbh2021 (@2021mahakumbh) April 12, 2021
हरिद्वार कुंभ मेला से चैत्र अमावस्या के शुभ अवसर पर जूना अखाड़ा के साधु संतों का शाही स्नान।#MahaKumbh2021 #Uttarakhand #HaridwarMahakumbh2021 #ShahiSnan pic.twitter.com/cxcjs9ZN05
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 12, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *