स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले छह मई को सूबे में 8517 और पांच मई को 7783 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। शुक्रवार को सबसे ज्यादा मामले देहरादून में मिले हैं। ययहां पिछले 24 घंटे में 3979 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर नैनीताल रहा, जहां 1342 मामले सामने आए।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर चला गया है। राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने शुक्रवार शाम 6.30 बजे तक 9642 का आंकड़ा पार कर लिया। पिछले 24 घंटे में 137 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। यही नहीं पिछले तीन दिनों से कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। राज्य में इस समय 67691 एक्टिव केस हैं। कोरोना के लिए लिए जा रहे सैंपलों की पॉजिटिव दर 5.76% है।
स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले छह मई को सूबे में 8517 और पांच मई को 7783 पॉजिटिव केस सामने आए। शुक्रवार को सबसे ज्यादा मामले देहरादून में मिले हैं। यह कोरोना संक्रमण का एपिक सेंटर बन गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 3979 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर नैनीताल रहा, जहां 1342 मामले सामने आए। ऊधम सिंह नगर में भी 1286 कोरोना केस मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में कोरोना के 768 मामले हैं। पहाड़ी जिले अल्मोड़ में 365, बागेश्वर में 117, चमोली में 314, चंपावत में 214, पौड़ी में 196, पिथौरागढ़ में 111, रुद्रप्रयाग में 94, टिहरी में 325 और उत्तरकाशी में 531 नए मामले मिले हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरडीओ के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी को निर्माणाधीन अस्पताल के पूरे ले-आउट से अवगत कराया। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल को दो सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 250-250 बेड की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में लिक्विड आक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही यहां 24 घंटे बिजली बैकअप की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा फार्मेसी, लैब की भी व्यवस्था की जा रही है।
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड के गांवों में भी घुसा कोरोना, 10 मई तक सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला - Hill-Mail | हिल-मेल
May 8, 2021, 1:02 pm[…] उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण 'बेकाबू',… […]
REPLY