उत्तराखंड के देहरादून में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एक और अस्पताल जल्द शुरू होने वाला है। केदारनाथ धाम को संवारने वाले यूथ फाउंडेशन के संस्थापक रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने इस संकट की घड़ी में जनहित में बड़ी पहल की है।
सेना में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने का महाअभियान चलाने वाले कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल ने कोरोना काल में बड़ी पहल की है। उनके जोशीले युवाओं की यूथ फाउंडेशन की टीम अब कोरोना मरीजों का इलाज और देखभाल करेगी। जी हां, कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों को एक नया विकल्प मिल गया है। कर्नल कोठियाल ने जीएमएस रोड सेवलाकलां में ऑक्सीजन सपोर्ट वाला 20 बेड का अस्पताल खोला है। बताया गया है कि जल्द ही प्रशासन की अनुमति मिलने वाली है।
यह अस्पताल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टरों के सहयोग से चलेगा। दो जानेमाने डॉक्टर हरीश बसेरा और डॉ. अशोक लूथरा यहां सेवाएं देंगे। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ के तौर पर यूथ फाउंडेशन के युवा काम करेंगे। यह पूरी तरह से निशुल्क है। किसी से भी इन सेवाओं के लिए भुगतान नहीं लिया जाएगा।
आपको बता दें कि कोरोना के इस मुश्किल वक्त में उत्तराखंड में तेजी से नए मामले बढ़े हैं। देहरादून सबसे ज्यादा प्रभावित है। ऐसे में यूथ फाउंडेशन की इस पहल से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। इसके अलावा यूथ फाउंडेशन के वॉलियंटर्स जरूरतमंदों को ऑक्सीजन पहुंचाने के काम में भी जुटे हैं। अभी तक 100 लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराई गई है। यूथ फाउंडेशन की ओर से निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई है।
फाउंडेशन की जो टीम यहां काम करेगी, वह माउंट एवरेस्ट, केदारनाथ और म्यांमार प्रोजेक्टर में भी काम कर चुकी है। अच्छी बात यह है कि मरीजों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
बाबा केदार की उत्सव डोली धाम के लिए रवाना, 17 को खुलेंगे कपाट
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *