उत्तराखंड के देहरादून जिले में यमुना नदी के किनारे बसे डाकपत्थर कस्बे में अचानक हलचल बढ़ गई। आसमान में सेना का जंबो हेलीकॉप्टर दिखा तो लोगों में कौतूहल बढ़ गया। लोगों ने अपने मोबाइल निकाल लिए और उस विहंगम दृश्य को रिकॉर्ड करने लगे…. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
वक्त कैसा भी हो, सेना हर हालात में जंग के लिए तैयार रहती है। कोरोना काल में भी भारतीय सेना के जवानों की तैयारी किसी मायने में कम नहीं है। ऐसी ही कुछ तैयारी देखने को मिली जब उत्तराखंड के डाकपत्थर बैराज की सतह के करीब आकर अचानक चिनूक हेलीकॉप्टर थम गया। धड़ाधड़ जवानों ने बैराज में छलांग लगा दी।
दुश्मनों के दिलों में खौफ पैदा करने की ताकत रखने वाले चिनूक की गर्जना जब आसपास के लोगों के कानों में पड़ी तो लोग इस लाइव अभ्यास को देखने उमड़ पड़े। चिनूक हेलीकॉप्टर से एक-एक कर पैरा कमांडो झील में कूदने लगे। जिसने भी यह मंजर देखा उसका रोम-रोम जोश और ऊर्जा से भर गया।
कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से इस नजारे को कैद कर लिया। दरअसल, सेना के पैरा कमांडो की एक टुकड़ी डाकपत्थर बैराज में प्रशिक्षण के लिए आई थी। आपको बता दें कि चिनूक एक बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर है। इसका उपयोग सैनिकों के आने जाने ही नहीं भारी उपकरण और तोप आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए किया जाता है।
सेना ने वीडियो जारी कर दिखाई गलवान के वीरों की गौरवगाथा
https://twitter.com/adgpi/status/1404745266821951488?s=20
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *