मुख्यमंत्री आवास लंबे समय से खाली पड़ा है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास को खाली करने के बाद से ही इस आवास पर तीरथ सिंह रावत नहीं गए हैं। लिहाजा खाली पड़े मुख्यमंत्री आवास को अब कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा। ताकि इस आलीशान बंगले का इस्तेमाल किया जा सके।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर भले ही अब कम होने लगा हो लेकिन तीसरी लहर की आशंका बरकरार है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। यही वजह है कि कोविड को लेकर तैयारियों को और पुख्ता किया जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि अगर राज्य कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित होता है तो मुख्यमंत्री आवास को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, #COVID19 की संभावित तीसरी लहर के लिए हमारी सरकार ने इतनी तैयारियां कर ली हैं कि इस पर काबू पाने में हमें कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं अपना मुख्यमंत्री आवास भी कोविड के लिए तैयार करने जा रहा हूं। जनता जनार्दन की सेवा के लिए जो भी त्याग संभव हो, उसे मैं निश्चित तौर पर करूंगा।
#COVID19 की संभावित तीसरी लहर के लिए हमारी सरकार ने इतनी तैयारियां कर ली हैं कि इस पर काबू पाने में हमें कोई दिक्कत नहीं होगी।
मैं अपना मुख्यमंत्री आवास भी कोविड के लिए तैयार करने जा रहा हूँ। जनता जनार्दन की सेवा के लिए जो भी त्याग संभव हो, उसे मैं निश्चित तौर पर करूँगा। pic.twitter.com/bDi9pR6heo
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) June 24, 2021
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों के मद्देनजर सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में सरकार संभावित लहर को देखते हुए अपनी तैयारियों के रूप में विभिन्न सेंटर्स भी बना रही है। सीएम आवास को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आवास लंबे समय से खाली पड़ा है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास को खाली करने के बाद से ही इस आवास पर तीरथ सिंह रावत नहीं गए हैं। लिहाजा खाली पड़े मुख्यमंत्री आवास को अब कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा। ताकि इस आलीशान बंगले का इस्तेमाल किया जा सके।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *