जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात सतपुली के मनदीप सिंह नेगी बिजली गिरने से शहीद हो गए थे। वह 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए पौड़ी के सपूत का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा तो बहादुर बेटे को अंतिम विदाई देने के लिए गांववाले उमड़ पड़े। 23 साल के मनदीप सिंह नेगी को तिरंगा में लिपटा देख हर किसी की आंखें भर आईं। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोग एक तरफ भारत मां के वीर सपूत की शहादत पर गर्व कर रहे थे तो वहीं उसके हमेशा के लिए खुद से दूर जाने का दुख भी था। इस गमगीन माहौल में खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मौजूद थे।
परिवारवालों को सांत्वना देने के बाद सीएम ने तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने बताया कि आज शहीद जवान मनदीप सिंह नेगी जी के गांव सकनोली, सतपुली जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी।
https://twitter.com/hillmailIndia/status/1409083432446033923?s=20
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि शहीद मनदीप नेगी जी ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना जो सर्वोच्च बलिदान दिया है वो युवाओं को देश सेवा के प्रति प्रेरित करता रहेगा। शहीद मनदीप सिंह जी के परिवार वाले मेरे अपने परिवार के समान हैं, राज्य सरकार द्वारा उन्हें इस दुःख की घड़ी में हर संभव मदद दी जाएगी। उनके गांव की रोड का डामरीकरण कर इस मार्ग का नाम शहीद मनदीप नेगी मार्ग रखा जाएगा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *