उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पहाड़ के सपूत पवनदीप राजन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पवनदीप के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
पवनदीप राजन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी गायकी ने उन्हें उत्तराखंड ही नहीं, देशभर में घर-घर पहचान दिलाई है। लोग उनकी आवाज के दीवाने हैं। टीवी पर उनके कार्यक्रम का लोगों को इंतजार रहता है। अपने गायन से उत्तराखंड के परंपरागत लोक संगीतों को नई पहचान दिलाने वाले, इंडियन आइडल फेम, मशहूर गायक पवनदीप राजन की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रशंसा की है।
उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि पवनदीप राजन से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कम समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही पवनदीप प्रदेश का नाम रोशन कर युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
अपने गायन से उत्तराखण्ड के परम्पंरागत लोक संगीतों को नई पहचान दिलाने वाले, इंडियन आइडल फेम, प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
अल्प समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही पवनदीप प्रदेश का नाम रोशन कर युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गए हैं। pic.twitter.com/u5I9cu1opb
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) June 29, 2021
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में उत्तराखंड के छोरे की आवाज का जादू सिर चढ़कर बोला। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेखा ने भी जब पवनदीप की आवाज सुनी तो पहाड़ के लाल की खूब तारीफ की।
रेखा ने यहां तक कह दिया कि वह पवनदीप को गोद लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘तुम्हारी आवाज बहुत ही अच्छी है। भगवान का आशीर्वाद तुम पर बना रहे। ऐसे ही शाइन करते रहो।’
रेखा ने आगे कहा कि जब आप गाते हो.. मैंने कश्मीर, जम्मू में शूटिंग की लेकिन मैं उत्तराखंड नहीं गई। मैं चाहती हूं कि मैं आपके गांव आऊं। मैं अभी आपकी आवाज सुनती हूं तो उसके जरिए मुझे आपके घर की वादियों की गूंज सुनाई देती है। तो सोचिए मैं वहां पहुंचीं तो क्या आलम होगा।
पवनदीप ने अपने पिता और ताऊ से बचपन में ही म्यूजिक सीखा। उन्हें गीत-संगीत का माहौल परिवार से ही मिला। पवनदीप के दादा अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। 1996 में पवनदीप का जन्म उत्तराखंड के चंपावत में हुआ था।
वह 2015 में रियलिटी शो ‘वॉइस इंडिया सीजन 1’ भी जीत चुके हैं। वह कई पहाड़ी फिल्मों में संगीत भी दे चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने उन्हें प्रदेश का यूथ एंबेसडर भी बनाया था।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *