खटीमा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुष्कर सिंह धामी के रूप में उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। आज शाम एक समारोह में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ पिछली कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिसमें
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शपथ के फौरन बाद ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दी गई जिम्मेदारी के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि मैं उत्तराखंड की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। प्रदेश के विकास के लिए तथा केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित रहूंगा। सीएम ने अपने इस ट्वीट को ट्विटर पर पिन्ड भी किया है।
उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दी गई जिम्मेदारी लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi , पार्टी अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी और राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। pic.twitter.com/sWU4ofkUbz
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) July 4, 2021
सीएम बनते ही उन्हें बधाइयां मिलने लगीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि श्री पुष्कर सिंह धामी और उनके साथ आज शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों को बधाई। उनकी टीम को बहुत शुभकामनाएं।
Congratulations to Shri @pushkardhami and all others who took oath today. Best wishes to this team as they work towards the progress and prosperity of Uttarakhand.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2021
उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘श्री पुष्कर सिंह धामी जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे।’
श्री @pushkardhami जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 4, 2021
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को बधाई दी है।
श्री @pushkardhami जी को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।
मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी व प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित होंगे।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) July 4, 2021
CM योगी ने लिखा- देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री पुष्कर धामी जी को अनन्त बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में उत्तराखंड सर्वांगीण विकास के नित नए मानक स्थापित करेगा। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।
देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री @pushkardhami जी को अनन्त बधाई एवं शुभकामनाएं।
पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में उत्तराखंड सर्वांगीण विकास के नित नए मानक स्थापित करेगा।
आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) July 4, 2021
4 महीने तक मुख्यमंत्री रहे तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट किया, ‘माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी को देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’ मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में देवभूमि विकास एवं सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगी।
माo मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के मंत्रिमंडल में शामिल अन्य सदस्यों को भी पद एवं गोपानीयता की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) July 4, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *