हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला एवं भोले जी महाराज ने उत्तरकाशी के निराकोट, कंकराड़ी, पनवाड़ी और मांडो में अतिवृष्टि के कारण मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। देश का सबसे बड़ा दानदाता संगठन हंस फाउंडेशन भी उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है। फाउंडेशन ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र के ग्रामीणों तक तत्काल खाद्य सामग्री पहुंचाई है।
रविवार 18 जुलाई को देर रात बादल फटने से उत्तरकाशी के मांडो, पनवाड़ी, कंकराड़ी और निराकोट गांव में भारी नुकसान पहुंचा है। निराकोट में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन यहां घरों को नुकसान पहुंचा है। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच, हंस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लगातार हो रही भारी बारिश के बीच आपदा पीड़ितों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई।
हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला एवं भोले जी महाराज ने उत्तरकाशी के निराकोट, कंकराड़ी, पनवाड़ी और मांडो में अतिवृष्टि के कारण मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। हंस फाउंडेशन द्वारा आपदा प्रभावित गांव में पहुंचाई गई मदद के लिए आपदा पीड़ित ग्रामीणों ने माताश्री मंगला एवं भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया है।
इस आपदा में कंकराड़ी गांव में कई लोगों के मकान भूस्खलन की जद में आ गए हैं। इन परिवारों ने गांव के दूसरे परिवारों के यहां शरण ली है। वहीं मांडो गांव में 30 से अधिक परिवारों ने गांव में परिचितों के यहां शरण ली है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खतरे की जद में आए आवासीय मकानों को खाली करवाने तथा निकट के सरकारी भवनों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि उत्तराकाशी के मांडो, कंकराड़ी, पनवाड़ी और निराकोट गांव में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा। प्रभावित लोगों को तत्काल मदद के तौर पर जो भी सहयोग चाहिए, वह किया जा रहा है। आपदा प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए तमाम सामाजिक संगठन भी आगे आए है। इस क्रम हंस फाउंडेशन की तरफ से आपदा पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंची है, जिसे आपदा प्रभावित ग्रामीणों को वितरित किया गया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *