उत्तराखंड की कमान संभाले सीएम धामी को अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं और उन्होंने चौतरफा ऐक्शन लेना शुरू कर दिया। विकास कार्यों को आगे बढ़ाने, संगठन के कामकाज के साथ उन्होंने अफसरों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है।
बेहद सरल स्वभाव के उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शासन-प्रशासन के स्तर पर काफी सख्त हैं। इसकी एक बानगी उस आदेश में दिखाई दे रही है, जिसमें उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को दो टूक संदेश दिया है। जी हां, उन्होंने आईएएस अधिकारियों को आचरण नियमावली की याद दिलाते हुए कहा है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए कोई दबाव बनाने की कोशिश न करें।
दरअसल, आमतौर पर धारणा यह है किसी बड़े जिले या घर से करीब या किसी अन्य कारणों से अधिकारी ट्रांसफर की जुगत में रहते हैं लेकिन सीएम धामी के निर्देश पर कार्मिक एवं सतर्कता उत्तराखंड शासन के सचिव की ओर से 22 जुलाई 2021 को जारी किया गया निर्देश इस बाबत एक स्पष्ट रवैया सामने रखता है।
इसमें अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियमावली 1968 के नियम-18 का जिक्र करते हुए निर्देश दिया गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तराखंड संवर्ग के सदस्य अपने सेवा संबंधी प्रकरणों को लेकर अपने उच्चतर प्राधिकारियों पर राजनैतिक या किसी अन्य प्रकार का दबाव बनाने की चेष्टा करना निषिद्ध है।
इस लेटर से साफ है कि आईएएस अधिकारी अब अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे। उन्हें जहां जिस टास्क के लिए नियुक्त किया जाएगा उन्हें करना होगा। सीएम के इस पत्र से समझा जा रहा है कि अधिकारी अपने मनमाफिक नियुक्ति को लेकर सीनियर्स पर दबाव बनाने की कोशिश करते थे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *