हाल ही में पीएमओ की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे के नेतृत्व में केदारनाथ और बदरीनाथ का दौरा किया था। इसके बाद पीएमओ की टीम सीएम धामी से भी मिली थी और केदारनाथ में चल रहे कामकाज को लेकर अपने इनपुट दिए थे। इसके बाद सीएम धामी का केदारनाथ दौरा हुआ है।
चारधामा यात्रा में श्रद्धालुओं को पेश आ रही दिक्कतों की समीक्षा करने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर और आसपास किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जाएजा लिया। सीएम धामी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। हाल ही में पीएमओ की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे के नेतृत्व में केदारनाथ और बदरीनाथ का दौरा किया था। इसके बाद पीएमओ की टीम सीएम धामी से भी मिली थी और केदारनाथ में चल रहे कामकाज को लेकर अपने इनपुट दिए थे। इसके बाद सीएम धामी का केदारनाथ दौरा हुआ है।
यह भी देखें – चारधाम में प्रशासन की सख्ती पर बोले सीएम धामी, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं
पीएम मोदी 7 तारीख को उत्तराखंड के ऋषिकेश आ रहे हैं। पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि वह केदारनाथ भी जाएंगे, लेकिन अभी तक उनका केदारनाथ दौरा तय नहीं हुआ है। हालांकि सीएम धामी के केदारनाथ जाने के बाद इन अटकलों को एक बार फिर हवा मिल गई है।
इससे पहले पीएमओ की टीम ने किया था केदारनाथ का दौरा। देखें तस्वीरें ….
पीएम मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बदरीनाथ और केदारनाथ में चल रहे कार्यों के अलावा सीएम धामी से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के अंतर्गत बनने वाले स्टेशनों को पर्वतीय शिल्प कला के अनुरूप बनाए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहना था कि इससे पर्वतीय क्षेत्र के शिल्पियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *