मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 की वेक्सीन की प्रथम डोज लगाने वाला राज्य बन गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भी बधाई दी है।
उत्तराखंड ने कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान में एक बड़ा मुकाम हासिल कर रही है। उत्तराखंड वैक्सीनेशन के लिए पात्र सभी लोगों को कोरोना से बचाव की पहली डोज लगाने वाला राज्य बन गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सभी पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 की प्रथम डोज लगाए जाने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के माध्यम से प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि वैश्विक महामारी से लड़ने मे हमारा वेक्सीनेशन अभियान सबसे अधिक प्रभावी साबित होने वाला है, इसमें जन जन की भागीदारी अहम है।
देवभूमि के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि वैश्विक महामारी से लड़ने में हमारा वैक्सीनेशन अभियान सबसे अधिक प्रभावी साबित होने वाला है और इसमें जन-जन की भागीदारी अहम है। https://t.co/FdfkPWr6dC
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2021
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 की वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने वाला राज्य बन गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भी बधाई दी है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उत्तराखंड को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तराखंड ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज दे दी है। मैं वहां के लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों, उत्तराखंड सरकार को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे बड़ा और तेज वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है।’
Thank you for your appreciation.
Under the leadership of Hon. PM @narendramodi soon we will achieve 100% second-dose #COVID19 vaccinations in the state.#SabkoVaccineMuftVaccine https://t.co/dvjT4vZp1r— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) October 18, 2021
वहीं जेपी नड्डा का आभार जताते हुए सीएम धामी ने कहा कि आपकी सराहनी के लिए शुक्रिया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही हम कोरोना की वैक्सीन की 100 प्रतिशत दूसरी डोज लगाने वाला राज्य बनने की उपलब्धि हासिल करेंगे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *