उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है और इसी कड़ी में आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रूद्रप्रयाग जाकर डोर डोर प्रचार किया। उन्होंने भरत चौधरी के लिए लोगों से वोट मांगे।
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अब तेज होने लगा है और इसी कड़ी में आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रूद्रप्रयाग पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले बाबा रुद्रनाथ मंदिर में दर्शन किये और बाबा का आशीर्वाद लिया इसके बाद उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत की।
अमित शाह ने घर-घर जाकर भाजपा उम्मीदवार भरत चौधरी के लिए वोट मांगे। उन्होंने यहां के लोगों से अपील की कि वह उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनाने में अपना समर्थन दें और पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी को अपना आशीर्वाद दें।
बीजेपी उत्तराखंड ने अपने ट्वीटर हैडल से एक ट्वीट किया ‘‘ गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का रुद्रप्रयाग में भाजपा जिला कार्यालय में मातृ शक्ति से संवाद किया है।’’
LIVE : गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का रुद्रप्रयाग में भाजपा जिला कार्यालय में मातृ शक्ति से संवाद..#भगवामय_उत्तराखंड https://t.co/fEtxoS3hSZ
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) January 28, 2022
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खटीमा में अपना चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले गुरूद्वारे में जाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने घर-घर जाकर अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। उन्होंने अपने प्रचार के दौरान कहा कि बीजेपी ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान बहुत सारे काम करके दिखाया है और आगे भी हम लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे।
हमारी सरकार ने निस्वार्थ भाव से काम किया है बीजेपी के कार्यकाल के दौरान कहीं से भी कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया वहीं कांग्रेस की पिछली सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार, घोटाले और काले कारनामे वाले काम किए हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *