लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव हार गये हैं। उन्हें भाजपा के प्रत्याक्षी मोहन सिंह बिष्ट ने 14 हजार वोटों से पराजित किया। हरीश रावत ने कहा कि लालकुआं की जनता ने मुझसे श्रेष्ठ उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुना है उनको और उनके द्वारा चयनित उम्मीदवार को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
उत्तराखंड में चुनावी रूझानों में भाजपा 48 सीटों पर आगे, 18 पर कांग्रेस और चार सीटों पर निर्दलीयों को बढ़त है। राज्य की 70 विधान सभा सीटों पर 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। बड़ी बात यह है कि लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा के प्रत्याक्षी मोहन सिंह बिष्ट ने 14 हजार वोटों से पराजित किया। वहीं, हरीश रावत की बेटी अनुपमा ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है।
हरीश रावत ने अपने ट्वीट में कहा, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से मेरी चुनावी पराजय की औपचारिक घोषणा ही बाकी है। मैं लालकुआं क्षेत्र के लोगों से जिनमें बिंदुखत्ता, बरेली रोड के सभी क्षेत्र सम्मिलित हैं, क्षमा चाहता हूं कि मैं उनका विश्वास अर्जित नहीं कर पाया और जो चुनावी वादे उनसे मैंने किये उनको पूरा करने का मैंने अवसर गवा दिया है। उन्होंने मुझसे श्रेष्ठ उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुना है उनको और उनके द्वारा चयनित उम्मीदवार को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
#लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से मेरी चुनावी पराजय की औपचारिक घोषणा ही बाकी है। मैं लालकुआं क्षेत्र के लोगों से जिनमें बिंदुखत्ता, बरेली रोड के सभी क्षेत्र सम्मिलित हैं, क्षमा चाहता हूं कि मैं उनका विश्वास अर्जित नहीं कर पाया और जो चुनावी वादे उनसे मैंने किये,
1/2 pic.twitter.com/Ohz0eKff4G— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 10, 2022
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव हुए अभी एक ही दिन हुए था कि उसके बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक बयान आया कि या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जायेंगे। उनके पास तीसरा कोई विकल्प ही नहीं बचा है। आज विधान सभा चुनाव का परिणाम आ गया है क्या वह अब लोगों के दिए हुए जनादेश का सम्मान करेंगे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *