उत्तराखंड पौड़ी के नागदेव रेंज के अंतर्गत सपलोडी गांव के निकट भट्टीगांव में 75 वर्षीय महिला को घर पर गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची साथ ही डीएफओ मुकेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएफओ मुकेश कुमार के समक्ष विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
उत्तराखंड पौड़ी के नागदेव रेंज के अंतर्गत सपलोडी गांव के निकट भट्टीगांव में 75 वर्षीय महिला को घर पर गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची साथ ही डीएफओ मुकेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएफओ मुकेश कुमार के समक्ष विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । जिसके बाद डीएफओ गढ़वाल ने ग्रामीणों को समझाने की लाख कोशिशें की लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएफओ की एक ना सुनी ग्रामीणों ने डीएफओ के समक्ष गुलदार को पिंजरा लगाकर कैद करने अथवा आदमखोर घोषित करते हुए शिकारियों द्वारा मारने की मांग की गई।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था। कि इससे पूर्व भी इस क्षेत्र में गुलदार कइयों की जान ले चुका है। क्षेत्र में गुलदार की तादाद बढ़ने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की वन विभाग तथा प्रशासन से मांग की है।
वन विभाग की पौड़ी नागदेव रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम के वक्त क्षेत्र में घटनास्थल के नजदीक गुलदार को कैद करने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *