बारिश के चलते केदारनाथ हाइवे पर हुआ हादसा। बस में घुसा बोल्डर। चालक की सूझबूझ ने बचाई यात्रियों की जान।
केदारनाथ हाईवे पर काकड़ागाड़ के समीप पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरकर सीधे बस के अंदर जा घुसा। जिससे दो लोग घायल हो गए। उसी बीच चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सुरक्षित स्थान पर ले आया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
बरसात होते ही यात्रा मार्गो न सफर करना डेन्जर ही जाता है। केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग को जा रही बस संख्या UK 13 PA 0639 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ड्राइवर के सामने वाले शीशे से बस के अंदर आये पत्थर से दो लोग आकाश मलिक पुत्र महेश मलिक निवासी सिटी झांसी उत्तर प्रदेश (उम्र 26 वर्ष) व अमर सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी गढ़ी मनियावाला तहसील धामपुर जिला बिजनौर (उम्र 28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सरकारी अस्पताल अगस्त्यमुनि के लिए रवाना किया गया।
इस वाहन के चालक द अनिल प्रसाद निवासी पुनाड़ रुद्रप्रयाग ने जब कि पहाड़ी से और पत्थर भी गिर रहे थे और बड़ा हादसा हो सकता था, सूझबूझ परिचय देते हुए कुछ पलों के भीतर ही बस को तुरन्त बैक कर पीछे सुरक्षित स्थान पर लाकर रोका दिया। इस घटना के दौरान बस में बैठे अन्य यात्रियों डर के मारे चिल्लाने लग गए। बाद मे सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से नीचे उतारा गया।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *