Ukssc में हुई गडबड़ी को लेकर अब एसटीएफ ने किया बड़ा खुलासा। सीएम के निर्देशों में आरोपियों को धर दबोचा।
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड एसटीएफ ने महेश 2 दिनों के भीतर यूके एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में भर्ती के घोटाले बाजों को दबोच लिया है।
सूत्रों की माने तो इसमें सरकारी व गैर सरकारी करीब आधा दर्जन आरोपी हैं हालांकि इनकी संख्या अभी और बढ़ने के भी आसार हैं आपको बताते चलें दिसंबर माह में आयोजित हुई इस परीक्षा में 900 से अधिक पद थे जिसमें 150000 के आस पास अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उत्तराखंड में अभी तक का यह सबसे बड़ा खुलासा माना जा रहा है।
बता दें कि विगत दिनों परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने सीएम धामी से मिल उन्हें परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी। साथ ही सीएम धामी को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसके बाद धामी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था।
सीएम धामी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले से जुड़े आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया था। जिसके बाद एफटीएफ टीम ने आज आरोपियों को धर दबोचा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *