उत्तराखंड में जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे ही कई पार्टियों के नेता अपनी पार्टियों को छोड़ने में लग गये हैं। इन नेताओं का अपनी पार्टी के ऊपर से भरोसा कम होता जा रहा है और अब वह दूसरी पार्टियों की ओर रूख कर रहे हैं।
एक लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चले पूर्व कैबिनेट मंत्री असलम खान के बेटे असद खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज हरी गंगा फार्म हाउस हरिद्वार में भाजपा की शपथ ली है।
असद खान ने हरिद्वार के भाजपा के लोकसभा के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए, इस अवसर पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
असद खान के भाजपा में जाने से कांग्रेस में हलचल मची हुई है। असद खान के भाजपा में जाने से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कयास लगाए जा रहे है कि वर्षो से कांग्रेस को वोट देते आ रहे बंदरजूड़ गांव के निवासी इस बार भाजपा का समर्थन करेंगे, जो कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में राव नोशाद, राव सहजाद, कुर्बान, फुरकान, सफीक, अरस्लान, सगीर अहमद, हुसैन, शोकीन, कमलजीत, करमजीत, मनजीत सिंह, रिंकू सिंह आदि समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *