नवोदन विद्यालय में आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण विद्यालय में आग लग गई थी इस आदसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है।
गैरसैंण के नवोदय विद्यालय में भीषण आग लगने की खबर है। जिस वक्त आग लगी, उस समय विद्यालय में बच्चे सो रहे थे। भगवान का शुक्र रहा कि आग की लपटें बच्चों तक नहीं पहुंची। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
नवोदय विद्यालय की एक बिल्डिंग के हॉल में जो की टीन और फाइबर का बना हुआ है, इसमें चार पार्ट हैं। तीन पार्ट में बच्चे रात में सोए थे और चौथे भाग में बच्चों के रजाई गद्दे बिस्तर समान और खेल का सामान रखा हुआ था।
सीओ कर्णप्रयाग प्रमोद शाह ने बताया कि आचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरे फैब्रिकेटेड हॉल में लग गई। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। किसी भी बच्चे को या स्टाफ कर्मचारी टीचर को हानि नहीं हुई।
फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव व राहत का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि स्टोर में रखे बच्चों के रजाई गद्दे, सामान के बैग्स तथा खेल सामग्री जल गई है। सूत्रों ने बताया कि जिस जगह पर आग लगी है वह अस्थाई परिसर है। फिलहाल नवोदय विद्यालय के भवन का निर्माण का कार्य चल रहा है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *