उत्तराखंड की एक जिम्मेदार पत्रिका के तौर पर हिल-मेल की पूरी टीम अपना काम कर रही है। देश की सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता और सेना से संबंधित समाचारों को पत्रिका और ऑनलाइन खबरों में विशेष तरजीह दी जाती है। अब सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने भी पत्रिका की प्रशंसा की है।
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने ‘हिल-मेल’ पत्रिका की प्रशंसा की है। उन्होंने जून में प्रकाशित अंक के लिए पूरी संपादकीय टीम को बधाई संदेश भेजा है। आपको बता दें कि इस अंक में सेना प्रमुख के देहरादून आईएमए दौरे की विस्तार से रिपोर्टिंग की गई थी। सेनाध्यक्ष के सैन्य सहायक ब्रिगेडियर विक्रांत नाईक, रक्षा मंत्रालय एकीकृत मुख्यालय (सेना), नई दिल्ली की ओर से वरिष्ठ पत्रकार मनजीत नेगी के जरिए भेजे गए पत्र में हिल-मेल की टीम को धन्यवाद दिया गया है।
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने हिल-मेल के जून 2020 अंक के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बुक बेहतरीन तरीके से संकलित और रोचक है। उन्होंने आगे संदेश भिजवाया है, ‘हमारी तरफ से इस पत्रिका के लिए काम करने वाली संपादकीय टीम को शुभकामनाएं।’ सेना प्रमुख ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
आपको बता दें कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड के निरीक्षण अधिकारी के तौर पर शामिल हुए थे। उन्होंने कैडेटों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया था।
कुल 423 कैडेट को सेना में शामिल किया गया जिनमें 333 भारत के और 90 मित्र देशों से थे। इस अवसर पर आर्मी चीफ ने कहा था, ‘यह देश के लिए मुश्किल वक्त है। देश की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा सैन्य नेताओं के तौर पर आपकी क्षमताओं पर निर्भर करती है। आपको अपने देशवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप जो भी करें, देशवासियों के कल्याण के लिए हो।’
आर्मी चीफ के इस दौरे को हिल-मेल ने विस्तार से कवरेज दी थी। वेबसाइट पर लाइव खबरों के साथ ही जून के अंक में विस्तार से सामग्री प्रकाशित की गई। अब आर्मी चीफ ने पत्रिका की संपादकीय टीम की पत्र भेजकर हौसलाअफजाई की है।
हिल-मेल पत्रिका में पासिंग आउट परेड की कवरेज
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड के सपूत एडमिरल डीके जोशी के इस कदम पर गर्व कर रहा पूरा देश - Hill-Mail | हिल-मेल
July 25, 2020, 12:58 pm[…] […]
REPLY