22 मार्च 2020, रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। कोरोना वायरस के खिलाफ पीएम मोदी की मुहिम में शामिल होते हुए देशवासियों ने पूरे मन से जनता कर्फ्यू में भाग लिया और फिर शाम 5 बजे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात काम में जुटे लोगों का शुक्रिया अदा किया। इसमें पीएम की अपनी टीम भी पीछे नहीं रही।
कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी ‘जंग’ में अपनी जान की फिक्र किए बगैर समाज की सेवा में जुटे लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना ऑफिस भी पीछे नहीं रहा। जी हां, पीएम के सलाहकार भास्कर खुल्बे समेत PMO के सभी कर्मचारियों ने भी 22 मार्च को ठीक शाम 5 बजे अपना काम रोककर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तालियां बजाकर लोगों की मदद करने वालों को धन्यवाद दिया।
आपको जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर के लोगों ने रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक न सिर्फ जनता कर्फ्यू का पालन किया बल्कि शाम में 5 बजे घंटी, घंटा, थाली यहां तक कि तालियां बजाकर उन लोगों का आभार जताया जो कोरोना संकट से निपटने में लोगों की दिन-रात सेवा के अभियान में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, अभी लंबी लड़ाई
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री की अपनी टीम भी लगातार प्रबंधन और निगरानी में जुटी है। रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे समेत दूसरे टॉप अफसर भी आगे आकर इस मुहिम में शामिल हुए और उन डॉक्टरों, कर्मचारियों, अफसरों का शुक्रिया अदा किया जो दिन-रात लोगों की मदद कर रहे हैं। भास्कर खुल्बे और उनकी पूरी टीम कोरोना वायरस से निपटने के लिए 24X7 काम कर रही है।
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें। #JantaCurfew
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
उधर, प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट कर लोगों से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।
अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘#JantaCurfew भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लंबी लड़ाई की शुरुआत है। आज (रविवार को) देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।’
इससे पहले पीएम ने ट्वीट कर कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति देशवासियों की तरफ से धन्यवाद अर्पित करने पर लोगों आभार जताया था।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *