पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दी गई जिम्मेदारी में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को इस समिति का संयोजक बनाया गया है। वहीं राज्यसभा अनिल बलूनी, तीरथ सिंह रावत, ज्योति प्रसाद गैरोला, बलराज पासी, गोविंद बिष्ट और महेंद्र भट्ट को इसका सह-संयोजक बनाया गया है।
भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अहम जिम्मेदारियां बांट दी हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दी गई जिम्मेदारियों में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को इस समिति का संयोजक बनाया गया है। वहीं राज्यसभा अनिल बलूनी, तीरथ सिंह रावत, ज्योति प्रसाद गैरोला, बलराज पासी, गोविंद बिष्ट और महेंद्र भट्ट को इसका सह-संयोजक बनाया गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को घोषणा पत्र समिति का प्रमुख बनाया गया है। उनके साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास, काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा, यमकेश्वर की विधायक रीतू खंडूरी और पॉलिसी रिसर्च विभाग के संयोजक डा. ओपी कुलश्रेष्ठ को सह प्रमुख बनाया गया है।
पार्टी की ओर से के विशेष संपर्क समिति भी गठित की गई है। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को विशेष संपर्क समिति का प्रमुख बनाया गया है। इसमें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी की सांसद माला राज्यलक्ष्मी साह, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, डा. हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य और हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग को सह-प्रमुख के तौर पर जगह दी गई है।
पूरी सूची यहां देखें –
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *