सीएम धामी से नई दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद कर्नल विजय रावत (रिटा.) ने कहा कि मैं उत्तराखंड में भाजपा के लिए काम करना चाहता हूं। हमारे परिवार की विचारधारा भाजपा से मिलती है। अगर पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हूं।
दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत (रिटा.) ने बुधवार को नई दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं। कुछ दिन बाद देहरादून में कर्नल विजय रावत आधिकारिक तौर पर भाजपा की सदस्यता लेंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल विजय रावत (रिटा.) को भाजपा से जोड़ना सैनिक बहुल प्रदेश में सीएम धामी का एक अहम कदम माना जा रहा है। वह खुद भी सैनिक के बेटे हैं। सीडीएस जनरल रावत के निधन के बाद उन्होंने कई मंचों से उन्हें अपना अभिभावक बताया था।
सीएम धामी से इस मुलाकात के बाद कर्नल रावत ने कहा कि मैं उत्तराखंड में भाजपा के लिए काम करना चाहता हूं। हमारे परिवार की विचारधारा भाजपा से मिलती है। अगर पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हूं।
वहीं इस मुलाकात के बाद सीएम धामी ने ट्वीट किया, दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखंड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की। बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा।
आज दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखण्ड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की। बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा। pic.twitter.com/iACim4sNqG
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) January 19, 2022
यह भी देखें – सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटियों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी की 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्यकर्मियों की 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए एक हवाई हादसे में जान चली गई थी। उत्तराखंड सरकार देहरादून में बन रहे सैनिक धाम के मुख्यद्वार का नाम स्व. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखेगी। उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने ऋषिकेश में आयोजित रैबार कार्यक्रम में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए यह बात कही थी। उन्होंने कहा था कि प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अभी तक हमारे उत्तराखंड से 1734 शहीद हुए हैं, उनके घरों से पवित्र मिट्टी को लेकर हम देहरादून आए हैं और उस पवित्र मिट्टी से हम सैन्य धाम का निर्माण कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अभी 20 तारीख को वहां उस मिट्टी से उसका पूजन किया था और हमने संकल्प लिया है कि हम उस सैन्यधाम के मुख्यद्वार का नाम हमें अचानक छोड़कर चले गए उत्तराखंड के इस वीर के नाम पर होगा।
#Raibaar2021 | ऋषिकेश में आयोजित रैबार में उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया ऐलान, सैनिक धाम का नाम स्व. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा। @pushkardhami @ganeshjoshibjp @The_NehaJoshi @manjeetnegilive @alok_bhatt pic.twitter.com/F2o9iMHeJF
— Hill Mail (@hillmailtv) December 28, 2021
Please accept YouTube cookies to play this video. By accepting you will be accessing content from YouTube, a service provided by an external third party.
YouTube privacy policy
If you accept this notice, your choice will be saved and the page will refresh.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *