चौंकाने वाली बात यह है कि पहाड़ी जिले अल्मोड़ा के बेस हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा सल्ट सीएचसी और अन्य अस्पतालों में 4 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में रोजाना सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 5000 से ऊपर बनी हुई है। सोमवार को एक बार फिर राज्य में 5541 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके अलावा 168 लोगों की जान चली गई। राज्य में इस समय कोरोना के 74480 एक्टिव केस हैं। वहीं सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी 6.12% है।
चौंकाने वाली बात यह है कि पहाड़ी जिले अल्मोड़ा के बेस हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा सल्ट सीएचसी और अन्य अस्पतालों में 4 लोगों की मौत हुई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 1857 मामले आए हैं।
इसके बाद ऊधम सिंह नगर में 717 और हरिद्वार में 591 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पहाड़ी जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा में 87, बागेश्वर में 96, चमोली में 210, चंपावत में 228, नैनीताल में 517, पौड़ी में 335, पिथौरागढ़ में 103, रुद्रप्रयाग में 158, टिहरी में 271 और उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण के 371 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में सोमवार को कुल 25497 सैंपल लैब में टेस्ट करने के लिए भेजे गए हैं। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 2,49,814 मामले आए हैं। जिनमें 1,66,521 स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में अब तक 3896 मरीजों की मौत हो चुकी है।
1 comment
1 Comment
विदेश से सीधे कोरोना वैक्सीन खरीदने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार, केंद्र से कहा रोज 1 लाख डोज की ह
May 11, 2021, 11:27 am[…] उत्तराखंड में फिर सामने आए कोरोना के 550… […]
REPLY