उत्तराखंड में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन हर उस शख्स की सूची तैयार कर रहा है, जिसके संक्रमण की चपेट में आने की आशंका है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग 1 मार्च को प्रदेश में दाखिल हुए ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है, जो दूसरे प्रदेश या विदेश से लौटे हैं। इनमें तबलीगी जमात के लोग भी शामिल हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार हरसंभव उपाय कर रही है। अब तक राज्य में 31 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 5 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। तबलीगी जमात के दिल्ली के कार्यक्रम के बाद से हालात तेजी से बिगड़े हैं, ऐसे में प्रशासन ने एक मार्च के बाद प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों, पर्यटकों और जमातियों की पहचान शुरू कर दी है।
समझा जा रहा है कि इस अवधि में बाहर से आने वालों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। इनमें एक हजार से ज्यादा जमाती माने जा रहे हैं। संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। जो लोग खुद स्वास्थ्य विभाग या अस्पतालों तक पहुंचे हैं उनके अलावा उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है जो गांवों में हो सकते हैं। सरकार द्वारा बनाया गया अलग सेल इस पर काम कर रहा है।
पढ़ें- डीजीपी की चेतावनी का असर, खुद सामने आने लगे हैं जमाती
उत्तराखंड के हर जिले में लिस्ट तैयार हो रही है। बाहर से आए लोगों के नाम, पते, फोन नंबर इकट्ठे किए जा रहे हैं। दरअसल इस पूरी प्रक्रिया का मकसद यह है कि जो भी लोग 1 मार्च के बाद प्रदेश में आए हैं अगर उनमें से कोई बीमार पड़ता है तो उसके बारे में प्रशासन को जानकारी हो और उनके संपर्कों तक फौरन पहुंच बनाई जा सके। इससे संक्रमण पर जल्द काबू किया जा सकेगा।
जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उसे सील किया जा रहा है। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि संक्रमण को हर हाल में फैलने से रोका जाए। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है जिससे अफवाह और किसी तरह की नफरत फैलाने वाली सामग्री को रोका जा सके।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कि तबलीगी जमात के दिल्ली में हुए कार्यक्रम से जो भी लोग लौटे हैं, वे अपने बारे में खुद जानकारी दे दें।
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड में डीजीपी की चेतावनी पर अमल शुरू, दो जमातियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज - Hill-Mail | हिल-म
April 7, 2020, 7:42 pm[…] […]
REPLY