महाराष्ट्र में 15000 कोरोना के मामले रोज आने लगे हैं। केरल, पंजाब ही नहीं अब उत्तराखंड से भी टेंशन देने वाली खबरें आने लगी हैं। मसूरी में प्रशासन को लॉकडाउन लगाना पड़ा है। हालात बिगड़े तो आगे दूसरे जिलों में इस तरह के फैसले लेने पड़ सकते हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले अब उत्तराखंड में भी डराने लगे हैं। हालात बिगड़ता देख देहरादून के जिलाधिकारी ने मसूरी के गालवे कॉटेज, सेंट जॉर्ज स्कूल, बार्लो गंज क्षेत्र में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि सभी दुकानें और ऑफिस बंद रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की जाएगी।
बीमार लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सभी दवाओं की आपूर्ति की छूट दी गई है। लॉकडाउन जारी रहने तक लोग घरों में ही रहेंगे। परिवार के एक सदस्य ही घर से बाहर निकलकर सरकार की मोबाइल शॉप से आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेंगे।
उत्तराखंड में कोरोना की बात करें तो संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख पहुंचने वाली है। अब तक 1700 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकार कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों की वजह लोगों की लापरवाही बता रहे हैं।
प्रदेश की कमान संभालने वाले नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने पद संभालते ही कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने के आदेश दिए थे। हालात को देखते हुए लोगों को संभलने की जरूरत है जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
उत्तराखंड ही नहीं, देश के कई राज्यों में कुछ इलाकों में पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं। महाराष्ट्र के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।
2 commentsदफ्तर को प्रणाम कर जनता की सेवा का संकल्प ले सीएम तीरथ रावत ने ग्रहण किया कार्यभार
2 Comments
हरक सिंह रावत ने CM तीरथ को कोटद्वार सीट की ऑफर, पर बदले में... - Hill-Mail | हिल-मेल
March 15, 2021, 11:52 am[…] उत्तराखंड में फिर से डराने लगा कोरोना,… […]
REPLYनए परिसीमन की आहट से क्यों टेंशन में पहाड़ के लोग, समझें उत्तराखंड में बीजेपी कैसे साध रही समीकरण -
March 15, 2021, 1:20 pm[…] उत्तराखंड में फिर से डराने लगा कोरोना,… […]
REPLY