देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित कक्षा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण और अटूट संकल्प का प्रतीक है।
उत्तराखण्ड सीबीएसई में छात्राएं फिर रही अव्वल
सीबीएसई 12वीं नतीजे जारी, 13वें स्थान पर रहा देहरादून रीजन
उत्तराखण्ड का रिजल्ट रहा 83.45 फीसदी
छात्र 79.86 फीसदी व छात्राएं 88.09 फीसदी हुए पास
देहरादून। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने आज 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसका छात्र-छात्राएं और अभिभावक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में देहरादून रीजन में उत्तराखंड व यूपी के 11 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। परीक्षा नतीजों में देहरादून रीजन देशभर में 13वें स्थान पर रहा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में देहरादून रीजन का रिजल्ट 83.45 प्रतिशत रहा है। इस बार भी सीबीएसई परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड ने आज परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस बार देहरादून रीजन प्रतिशत के हिसाब से 13वें स्थान पर रहा है। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं, जो बीते वर्ष से 0.41 प्रतिशत से अधिक है। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 91 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं हैं।
बताते चलें कि, सीबीएसई परीक्षा में इस साल देशभर के कुल 44 लाख से अधिक छात्रों ने एग्जाम दिया था। सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को संपन्न हुई थी। जिसके बाद से ही स्टूडेंट और अभिभावक रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। वहीं 99.60 फीसदी रिजस्ट के साथ विजयवाड़ा रीजन के छात्रों का परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।
इस साल देहरादून का रिजल्ट का प्रतिशत 83.45 रहा है। इसमें छात्रों का पास परसेंट 79.86 फीसदी जबकि छात्राओं का 88.09 फीसदी रहा। इसमें 40,666 छात्र और 34,727 छात्राएं शामिल हैं। बता दें कि उत्तराखंड के 779 सीबीएसई स्कूलों की परीक्षाएं 326 सेंटर्स पर हुईं।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा जोन के हिसाब से नतीजे
विजयवाड़ा 99.60
त्रिवेंद्रम 99.32
चेन्नई 97.39
बेंगलुरु 95.95
दिल्ली पश्चिम 95.37
दिल्ली पूर्व 95.06
चंडीगढ़ 91.61
पंचकूला 91.17
पुणे 90.93
अजमेर 90.40
भुवनेश्वर 83.64
गुवाहाटी 83.62
देहरादून 83.45
पटना 82.86
भोपाल 82.46
नोएडा 81.29
प्रयागराज 79.53
सीएम धामी ने दी बधाई
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित कक्षा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण और अटूट संकल्प का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं हमारे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी विद्यार्थी आगे भी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपने जीवन में निरंतर प्रगति करते हुए नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा जिन विद्यार्थियों का परिणाम उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा, वे निराश न हों, यह जीवन का अंतिम पड़ाव नहीं है। यह स्वयं को और बेहतर बनाने, आत्ममंथन करने और नए सिरे से आगे बढ़ने का अवसर है। असफलता भी सफलता की राह का एक महत्वपूर्ण चरण होती है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *