मेजर जनरल विकास लखेड़ा नगालैंड में संघर्षविराम से पूर्व सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उन्हें जम्मू-कश्मीर और असम में आतंकवाद विरोधी अभियानों की योजना बनाने और संचालन करने का व्यापक अनुभव है। उन्हें सैन्य सेवा के दौरान सेना मेडल, चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ कमेंडेशन कार्ड और दो बार जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
देश में सैन्य बलों में विभिन्न पदों पर महती जिम्मेदारी निभा रहे उत्तराखंड के सपूतों में एक और नाम मेजर जनरल विकास लखेड़ा का भी जुड़ गया है। उन्हें मेजर जनरल के पद पर प्रोन्नति के साथ ही असम राइफल्स का इंस्पेक्टर जनरल (नॉर्थ) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेजर जनरल लखेड़ा ने मेजर जनरल पीवीएस कौशिक से पद्भार ग्रहण कर लिया है।
मेजर जनरल लखेड़ा पद संभालने के बाद लगभग 18 महीने अथवा नियमानुसार सेना से सेवानिवृत्ति की तिथि तक यह दायित्व संभालेंगे। मेजर जनरल लखेड़ा ने नौ जून, 1990 को भारतीय सेना की सिख लाइट इंफैंट्री में कमीशन लिया। वह डिफेंस सर्विस कॉलेज वेलिंगटन से पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
यह भी देखें – विजय संकल्प यात्रा के समापन पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड से आने वाले सैनिकों का देश की रक्षा में अहम योगदान
मेजर जनरल विकास लखेड़ा नगालैंड में संघर्षविराम से पूर्व सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उन्हें जम्मू-कश्मीर और असम में आतंकवाद विरोधी अभियानों की योजना बनाने और संचालन करने का व्यापक अनुभव है। उन्हें सैन्य सेवा के दौरान सेना मेडल, चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ कमेंडेशन कार्ड और दो बार जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *