उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। कई जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट भी जारी हुआ है। इधर देहरादून में भी अच्छी बारिश हो रही है। यहां के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में नदी का विकराल रूप देखने को मिला।
टपकेश्वर महादेव मंदिर में कई वर्षों के बाद आज सावन के अंतिम सोमवार को तमसा नदी अपने पूर्ण प्रवाह में दिखीं। मंदिर आने वाले रास्तों ने भी नदी का रूप धारण कर लिया था। घंटों श्रद्धालु बाहर रुके रहे। जलस्तर कम होने पर उन्होंने मंदिरों के दर्शन किए। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर की सुरक्षा दीवार भी तेज प्रवाह में बह गई। मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी ने बताया कि माता रानी की कृपा से और किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
हिल-मेल से बातचीत में आचार्य विपिन जोशी ने बताया कि वैसे तो सालभर में एक बार नदी में पानी काफी आता है पर आज के दिन बहुत सालों के बाद आया। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर बारिश और पानी लगने से आज के दिन श्रद्धालुओं की संख्या भी कम रही।
पढ़ें- टिहरी और रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही, कई घर नष्ट, मवेशी बहे
उन्होंने बताया कि अच्छी बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं। एक सुरक्षा दीवार गिरी है लेकिन उसे जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य है और पानी भी नीचे उतर चुका है। पूजापाठ भी विधि-विधान से जारी है।
उत्तराखंड में रविवार देररात से बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। भूस्खलन के चलते यातायात भी बाधित हो रहा है। टिहरी और रुद्रप्रयाग के 1-1 गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *