मंगलवार को बाबा रामदेव ने दोपहर में जब कोरोना की दवा यह कहते हुए लॉन्च की कि इससे एक हफ्ते में संक्रमण खत्म हो जाएगा तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि कुछ घंटे में ही विवाद शुरू हो गया। केंद्र ने बिना अनुमति दवा लॉन्च करने पर रिपोर्ट मांगी और प्रचार भी रोक दिया।
कोरोना वायरस के इलाज का दावा करने वाली पतंजलि आयुर्वेद की ‘चमत्कारिक’ दवाई 24 घंटे में ही विवादों में ही घिर गई। सरकार ने फौरन इसका प्रचार रोकने का आदेश दिया और इसको लेकर की गई रिसर्च आदि की जानकारी कंपनी से मांगी है। फिलहाल बाबा रामदेव और उनकी कंपनी की ओर से पेश की गई यह दवा बाजार में नहीं आएगी।
आयुष मंत्रालय ने टीम गठित कर बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा के हर पहलू की जांच करने का निर्देश दिया है। उत्तराखंड सरकार से भी लाइसेंस आदि को लेकर जानकारी मांगी गई है। आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक ने कहा कि यह अच्छी बात है कि बाबा रामदेव ने देश को एक नई दवा दी है लेकिन कानून के मुताबिक इसे पहले आयुष मंत्रालय में आना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से एक रिपोर्ट मिल गई है।
It's a good thing that Baba Ramdev has given a new medicine to the country but as per rule,it has to come to AYUSH Ministry first.They even said that they have sent a report. We'll look into it&permission will be given after seeing the report: Shripad Naik,AYUSH Minister #COVID19 pic.twitter.com/SYJH5RroAt
— ANI (@ANI) June 24, 2020
आयुष मंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट देखने के बाद अनुमति देने पर फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले आचार्य बालकृष्ण ने कहा था कि यह सरकार आयुर्वेद को प्रोत्साहन व गौरव देने वाली है। जो कम्युनिकेशन गैप था, वह दूर हो गया है और रैंडमाइज्ड प्लेसिबो कंट्रोल्ड क्लिनिकल ट्रायल्स के जितने भी मानक पैरामीटर्स हैं, उन सब को 100% पूरा किया गया है। इसकी सारी जानकारी हमने आयुष मंत्रालय को दे दी है।
यह सरकार आयुर्वेद को प्रोत्साहन व गौरव देने वाली है जो communication gap था वह दूर हो गया है व Randomised Placebo Controlled Clinical Trials के जितने भी Standard Parameters हैं उन सबको 100% fullfill किया है इसकी सारी जानकारी हमने आयुष मंत्रालय को दे दी है @moayush @yogrishiramdev pic.twitter.com/0CAMPZ3xvR
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) June 23, 2020
आइए जानते हैं कि पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से सरकार के पास कौन-कौन से कागजात भेजे गए हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *