मिसेज इंडिया 2022 वर्ल्ड वाइड के फाइनल में पहुंची लखनऊ की पूर्ति सजवाण

मिसेज इंडिया 2022 वर्ल्ड वाइड के फाइनल में पहुंची लखनऊ की पूर्ति सजवाण

पूर्ति ने सीएमएस अलीगंज से पढ़ाई की है। उन्होंने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करने के बाद 7 साल तक प्रख्यात फेडरल और अंतरराष्ट्रीय बैंक बार्कले में काम किया। हर वर्ष हॉट मोंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड की प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करता है। यह उसका 11वां संस्करण है।

उत्तराखंड मूल की पूर्ति सजवाण मिसेज इंडिया 2022 वर्ल्ड वाइड के फाइनल में पहुंच गई हैं। लखनऊ की रहने वाली पूर्ति ने दुनिया भर की प्रतिभागियों में से इस प्रतिष्ठित ब्यूजी पेजेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

हॉट मोंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड का फाइनल मई के महीने में होगा। दुनिया भर से विवाहित भारतीय महिलाएं इस प्रतियोगिता में शिरकत करती हैं। भारत के अलावा, सिंगापुर, यूएई, जर्मनी की महिलाओं ने इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया।

 

हर वर्ष हॉट मोंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड की प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करता है। यह उसका 11वां संस्करण है।

पूर्ति ने सीएमएस अलीगंज से पढ़ाई की है। उन्होंने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करने के बाद 7 साल तक प्रख्यात फेडरल और अंतरराष्ट्रीय बैंक बार्कले में काम किया।

यह भी देखें – महिला क्रिकेट की नई स्टार उत्तराखंड की स्नेहा राणा, विश्वकप में किया दमदार प्रदर्शन

पूर्ति का कहना है कि जब भी मौका मिला उन्होंने पूरी क्षमता के साथ अपना काम किया, यही वजह है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। आज पूर्ति एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल लाइफ कोच हैं।

कॉलेज के दिनों से ही पूर्ति को मॉडलिंग का शौक था और वह एमबीए कॉलेज में बेस्ट मॉडल आफ द ईयर का ख़िताब जीत चुकी हैं।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this