उत्तराखंड परिवहन, शहरी विकास, आवास एवं मुख्य प्रशासक आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इस संबंध में आदेश भी आज जारी हो गया।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पदभार संभालने के साथ अपनी टीम भी तैयार करनी शुरू कर दी है। उन्होंने आईएएस अफसर शैलेश बगोली को अपना सचिव नियुक्त किया है। वह बगोली शहरी विकास, आवास और परिवहन विभाग के सचिव हैं। उन्हें साफ-सुथरी छवि वाले अफसर के रूप में जाना जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय में यह पद राधिका झा के पास था।
अरुणेंद्र सिंह चौहान को अपर सचिव बनाया गया है। अरुणेंद्र पूर्व सीएम मेजर जनरल बीसी खंडूरी के ओएसडी रह चुके हैं। उनकी गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है।
हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान सौंपी गई। त्रिवेंद्र के कार्यकाल में नौकरशाही को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। ऐसे में नए सीएम के आते ही नई टीम बनने पर सबकी नजरें थीं। समझा जा रहा हैं कि अगले कुछ दिनों में कुछ और प्रशासनिक फेरबदल हो सकते हैं।
सीएम सचिवालय में शैलेश अब नौकरशाही के केंद्र में होंगे। पिथौरागढ़ के रहने वाले शैलेश 2002 बैच के आईएएस हैं। महाशिवरात्रि की छुट्टी के बावजूद आज प्रशासनिक स्तर पर यह आदेश जारी किया है। ऐसे में साफ दिखाई दे रहा है कि सीएम की नजर में शैलेश की छवि पहले से अच्छी थी। अब आने वाले दिनों में कुछ और अधिकारियों के सचिवालय से तबादले या नियुक्तियां हो सकती हैं। ऐसी संभावना लगाई जा रही है कि तीरथ सिंह सरकार में उत्तराखंड और दक्षिण भारतीय मूल के अधिकारियों को वरीयता दी जा सकती है।
फोटो – अरुणेंद्र सिंह चौहान
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं पर की फूलों की वर्षा
1 comment
1 Comment
तीरथ सरकार में मंत्री बन सकते हैं कई नए चेहरे, केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में 24 घंटे में साफ होगी
March 12, 2021, 11:08 am[…] उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत के… […]
REPLY