उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है। यहां तीन अप्रैल को 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में 5 जमातियों में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा उधमसिंह नगर में एक और जमाती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
दिल्ली की निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में संक्रमण का शिकार हुए जमातियों ने उत्तराखंड में कई जगह प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर रखी है। देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती जमातियों ने अस्पताल प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। जमातियों के उत्पात से अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ परेशान हैं। क्वारंटाइन वार्ड में जमातियों के थूकने की शिकायतें भी सामने आई हैं। यहां भर्ती जमाती कभी खाने में नुक्स निकाल रहे हैं और कभी ज्यादा खाने की मांग हैं। जब अस्पताल के कर्मचारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं तो उनसे बदसलूकी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने सारे मामले की शिकायत डीआईजी से की। बताया जा रहा है कि अब प्रशासन ने उत्पात करने वाले जमातियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि कोरोना योद्धाओं के काम में बाधा बनने वालों और कोरोना संक्रमितों को छुपाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी देखें – कोरोना योद्धाओं के काम में बाधा डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम त्रिवेंद्र का निर्देश
यह स्थिति तब है जब उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है। यहां तीन अप्रैल को 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में 5 जमातियों में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा उधमसिंह नगर में एक और जमाती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि 92 ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं। सभी जमातियों को पूरी एहितयात के साथ आइसोलेशन में रखा गया है। आने वाले 15 दिन उत्तराखंड के लिए बेहद खतरनाक और चुनौतीपूर्ण साबित होने वाले हैं।
यह भी देखें – कोरोना से जंग में मोदी का संदेश- कोई अकेला नहीं, रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए जलाएं दीये
दरअसल, तब्लीगी जमात के मरकज एवं अन्य जगहों से कई जमाती देहरादून भी लौटे हैं। पुलिस-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग टीम बना इन्हें चिह्नित कर रहा है। दूसरी जमातों से लौटे कई लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। इन लोगों में से कुछ को घरों, कुछ को संस्थागत क्वारंटाइन और कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दून अस्प्ताल में भी इन्होंने वही सब करना शुरू कर दिया है, जो गाजियाबाद के अस्पताल में किया गया।
अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी से फोन पर जमातियों के उत्पात की शिकायत की। डॉ. खत्री के अनुसार पुलिस में शिकायत के बाद इन्हें चेताया गया है कि अगर वे अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आते तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब प्रशासन इन सभी के खिलाफ सीधे कार्रवाई करने की तैयारी में है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *