प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक पदक जीतने पर हॉकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ऐतिहासिक, यह दिन हर भारतीय की यादों में हमेशा रहेगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई। इस उपलब्धि से उन्होंने पूरे देश का ध्यान खींचा है। खासकर युवाओं का। भारत को हॉकी टीम पर गर्व है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल से ओलंपिक पदक का सूखा कांस्य पदक जीतकर खत्म कर दिया है। जर्मनी को 5-4 से हराकर भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता।
भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता। सिमरनजीत सिंह के दो गोल की बदौलत भारतीय टीम ने इतिहास रचा। भारत के लिए सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो जबकि हार्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रुपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किया। आठ बार की ओलिंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक पदक जीतने पर हॉकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ऐतिहासिक, यह दिन हर भारतीय की यादों में हमेशा रहेगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई। इस उपलब्धि से उन्होंने पूरे देश का ध्यान खींचा है। खासकर युवाओं का। भारत को हॉकी टीम पर गर्व है।
Historic! A day that will be etched in the memory of every Indian.
Congratulations to our Men’s Hockey Team for bringing home the Bronze. With this feat, they have captured the imagination of the entire nation, especially our youth. India is proud of our Hockey team. 🏑
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, बधाई हो #टीमइंडिया …प्रत्येक भारतीय के लिए बेहद गर्व और खुशी का क्षण है कि हमारी पुरुष हॉकी टीम ने #Tokyo2020 में कांस्य पदक जीता है। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
Congratulations #TeamIndia🇮🇳.
A moment of immense pride and joy for every Indian that our Men’s Hockey Team has won the Bronze Medal at #Tokyo2020. You have made the entire nation proud. pic.twitter.com/Nl9LIujhVR
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) August 5, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *