उत्तराखंड में पेंशन पाने वाली बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगजनों और किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने उनको मिलने वाली पेंशन एडवांस में देने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में चल रहे लॉकडाउन में सरकार की इस मदद से इन लोगों की मुश्किलें कुछ कम जरूर हो सकती हैं।
कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार समाज के उन लोगों को मदद देने पर भी फोकस कर रही हैं, जिनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है या जो सरकारी मदद पर आश्रित हैं। ऐसे में सरकार ने 3 महीने की अग्रिम विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, किसान पेंशन और दिव्यांग पेंशन भेजना शुरू कर दिया है। इससे प्रदेश में लगभग 7 लाख लोग लाभान्वित होंगे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा कि महामारी के इस कठिन समय में सरकार सभी जरूरतमंदों के साथ खड़ी है।
सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि समाज कल्याण की जो योजनाएं चलती हैं, उनमें चार श्रेणियां है जिसमें पेंशन दी जाती है- विधवा, वृद्धावस्था, किसान और दिव्यांगजन। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा इनके 3 महीने की पेंशन एडवांस में ट्रेजरी में भेज दी गई है और यह आज यानी 15 अप्रैल से खातों में जाना प्रारंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े और कमजोर लोगों को सरकार की ओर से यह राहत दी गई है।
https://www.facebook.com/tsrawatbjp/videos/vb.625450290808829/276068963392108/?type=2&theater
सोशल मीडिया पर लोगों ने सरकार के इस फैसले की खूब तारीफ की है। आपको बता दें कि कोरोना की महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने लोगों से सहयोग भी मांगा है। सीएम ने कहा कि आपका दिया एक-एक पैसा किसी की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है, किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है। इच्छुक व्यक्ति निम्न अकाउंट में दान दे सकते हैं।
2 comments
2 Comments
Girish Goswami
April 15, 2020, 11:32 pmआप से जानकारी चाहिए कि तीन महीने की एडवांस पेंशन
REPLYकोन से महीनों कि है।
देहरादून में नहीं मिलेगी कोई रियायत, कहां कितनी होगी 20 से मिलने वाली छूट, यहां समझिए - Hill-Mail | हिल-मेल
April 16, 2020, 7:58 am[…] […]
REPLY