न्यूट्री गार्डन के माध्यम से आगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मौसम के अनुसार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए यह कोशिश की गई है। अच्छी बात यह है कि ये स्पेशल गार्डन पौड़ी गढ़वाल के सभी ब्लॉक में विकसित किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में पौड़ी जनपद के जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल के नए-नए प्रयोग, जनहित में शुरू की गई विशेष पहल अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनके प्रयासों को काफी सराहा जाता रहा है। इनोवेटिव तरीकों को आजमाने के लिए पौड़ी जिला अब एक मिसाल बनता जा रहा है। अब इसमें एक नया अध्याय जुड़ गया है। जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल के निर्देशन में पौड़ी जिले के 15 ब्लॉकों की आंगनबाड़ी एवं प्राइमरी स्कूलों में न्यूट्री गार्डन यानी पोषक वाटिकाएं बनाई जा रही हैं।
इसका मकसद बेहद खास है। जी हां, न्यूट्री गार्डन के माध्यम से आगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मौसम के अनुसार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए यह कोशिश की गई है। अच्छी बात यह है कि ये स्पेशल गार्डन पौड़ी गढ़वाल के सभी ब्लॉक में विकसित किए जा रहे हैं।
यह भी देखें – बासा… प्रकृति की गोद में कम्युनिटी टूरिज्म का नया आयाम
जिलाधिकारी ने अपने फेसबुक पेज पर खुद इसकी जानकारी साझा करते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं। गार्डन के लिए तैयार की गई क्यारियों को देख आपको निश्चित ही इसकी विशेषता का आभास होगा। उन्होंने बताया कि शुरुआत में हर ब्लॉक में 20 न्यूट्री गार्डन तैयार किए जा रहे हैं। इसके पूरा होने के बाद इसे विस्तार दिया जाएगा।
पौड़ी के जिलाधिकारी ने बताया कि इस पहल में सभी आंगनबाड़ी और प्राइमरी स्कूलों को शामिल किया गया है। न्यूट्री गार्डन को तैयार करने में मनरेगा, NRLM/SRLM समेत महिला स्वयं सहायता समूहों की भी मदद ली जा रही है।
यह भी देखें – पौड़ी में लिखी जा रही बदलाव की खूबसूरत कहानी, कंडोलिया थीम पार्क बनेगा बड़ा टूरिस्ट डेस्टीनेशन
न्यूट्री गार्डन में मौसमी सब्जियां, विटामिन से भरपूर फल और दूसरी पौष्टिक चीजों पर फोकस किया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश के बच्चों के आवश्यक पोषण पर जोर दिया जाता है क्योंकि इसकी कमी से उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर असर पड़ता है। ऐसे में जिलाधिकारी के इस प्रयास की खूब सराहना हो रही है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *