लखनऊ में 7 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज शुरू हो रही है। उत्तराखंड के लोगों के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश की एक और बेटी ने भारतीय टीम में जगह बनाकर मान बढ़ाया है। 24 साल की इस बेटी का नाम है श्वेता वर्मा…
उत्तराखंड के बेटों के साथ-साथ बेटियां भी क्रिकेट में अपना लोहा मनवा रही हैं। एकता बिष्ट और मानसी जोशी के बाद श्वेता वर्मा (24) ने प्रदेश का मान बढ़ाते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई है। 7 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। इसमें पिथौरागढ़ के थल की रहने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज श्वेता वर्मा भी खेलती दिखाई देंगी। जब से उनका चयन हुआ है, थल में उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।
गरीब परिवार से आने वाली श्वेता की मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जबकि उनके पिता का निधन हो चुका है। लियाकत अली ने श्वेता को प्रशिक्षित किया है। श्वेता का क्रिकेट में लगाव और लगन देखकर काशीपुर की हाईलेंडर क्रिकेट एकेडमी में रहने-खाने और फ्री प्रशिक्षण की व्यवस्था की। 2016 में उनका चयन यूपी की टीम के लिए हुआ।
पहाड़ के सपूत लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी संभालेंगे देश की सबसे बड़ी कमान
श्वेता ने शुरुआती पढ़ाई-लिखाई थल से और बीए, एमए अल्मोड़ा महाविद्यालय से किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता सचिन तेंदुलकर को अपना प्रेरणास्रोत मानती है। वह कहती हैं कि सचिन के शॉट देखकर उनके भीतर क्रिकेट खेलने की ललक जगी। वह बचपन में अपने पिता के साथ क्रिकेट मैच देखती थीं।
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्वेता वर्मा के चयन पर उन्हें बधाई दी है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, दक्षिण अफ्रीका के साथ 7 मार्च से शुरू हो रही एक दिवसीय पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड की बेटी श्वेता वर्मा के चयन पर उन्हें बहुत शुभकामनाएं। श्वेता बिटिया ने प्रदेश को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। मैं, उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हूं।’
दक्षिण अफ्रीका के साथ 7मार्च से शुरू हो रही एक दिवसीय पांच मैचों की सीरिज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड की बेटी श्वेता वर्मा के चयन पर उन्हें बहुत शुभकामनाएं।श्वेता बिटिया ने प्रदेश को गौरवान्वित करने का कार्य किया है।मैं,उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हूं। pic.twitter.com/rO4DpGCqP9
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) February 28, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *