उत्तराखंड के काशीपुर की एक घटना ने पूरे राज्य में खलबली मचा दी है। दिल्ली के एक अस्पताल से इलाज कराकर लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिस अस्पताल में युवक का इलाज हुआ था, वहां का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला है। मृतक के परिवार को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
लॉकडाउन के बावजूद अब देश में हर रोज कोरोना के 500 से ज्यादा केस सामने आने लगे हैं। दिन-रात मरीजों का इलाज कर रहे कई डॉक्टर और नर्स भी संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से ब्रेन सर्जरी कराकर काशीपुर लौटे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से उत्तराखंड सरकार में हड़कंप मच गया है। बताते हैं कि युवक को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल यह पता करने की कोशिश कर रही है कि मृतक अब तक किसके-किसके संपर्क में रहा।
पढ़ें- अभी कोरोना संक्रमण से बचे हैं पहाड़, वायरस फैलने से रोकना चुनौती
बताया जा रहा है कि गंगाराम अस्पताल के कुछ डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिस कारण अस्पताल के कई डॉक्टरों को क्वारंटीन किया गया है। इधर, काशीपुर में प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक परिवार के 8 लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है। इसकी नोटिस भी घर पर चस्पा कर दी गई है, जिससे आसपास के लोग भी सतर्क रहें। नोटिस में साफ-साफ ‘हाई रिस्क’ लिखा है।
पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ने से पहले उत्तराखंड में मिल सकती है एक दिन की छूट!
अधिकारियों ने बताया कि मृतक परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन करने के बाद जांच के सैंपल भेज दिए गए हैं। आगे की कार्यवाही रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना पॉजिटिव आता है तो पूरे क्षेत्र को सील किया जाएगा।
समझिए पूरा मामला
काशीपुर के मोहल्ला पंजाबी सराय में हाजी शेर मोहम्मद के 35 वर्षीय पुत्र वसीम को ब्रेन ट्यूमर था। तबीयत बिगड़ने पर हाल में परिजन उसे लेकर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल गए, जहां उसे भर्ती कर दिया गया। डॉक्टरों ने मरीज की ब्रेन सर्जरी की। हालत ठीक हुई तो वसीम को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
पिछले बुधवार को वसीम को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो उसे जसपुर अड्डे के पास एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया। हायर सेंटर से वसीम को उपचार दिलाने के बाद परिजन लौट रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *