एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल के मुताबिक, कुल 110 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इस डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विजयेश भारद्वाज भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से आई एक खबर ने मेडिकल जगत में हड़कंप मचा दिया है। एम्स ऋषिकेश के 100 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल के मुताबिक, कुल 110 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।
यह भी देखें – उत्तराखंड में 18 से 44 साल वालों को कोरोना वैक्सीन 10 मई से लगेगी, एक लाख डोज मिली
सबसे हैरानी की बात यह है कि इन सभी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी थी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल के हवाले से कहा कि रोजाना कोविड-19 मरीजों के सीधे संपर्क में रहना इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के संक्रमित होने की वजह हो सकती है। इस डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विजयेश भारद्वाज भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।
इस बीच, उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में शनिवार को कोरोना के 8390 मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 4771 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 118 की मौत हुई है। सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात राजधानी देहरादून के हैं। शनिवार को यहां कोरोना के 3430 मामले मिले हैं और 40 मरीजों की मौत हुई है। पूरे प्रदेश में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 71,174 है जिनमें से 26,710 ऐक्टिव मरीज सिर्फ देहरादून में हैं। यहां शुक्रवार को भी 3979 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। (स्रोत- पीटीआई)
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड की सुविधा बढ़ेगी, इन दो शहरों में DRDO तैयार कर रहा कोविड अस्
May 9, 2021, 9:37 am[…] […]
REPLY