उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई। अब मौसम विभाग ने लोगों को जानकारी देते हुए आगाह किया है। आइए जिलों के हिसाब से समझते हैं….
उत्तराखंड में पिछले करीब दो हफ्ते से रुक-रुककर अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ में इस साल भारी बारिश ने काफी नुकसान किया है। इस बीच मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए उत्तराखंड में जिलों के हिसाब से चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं कि आपके जिले का मौसम कैसा रहने वाला है।
9 अगस्त 2020
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून एवं पौड़ी जिलों में कहीं-तहीं तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि प्रदेश में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
10 अगस्त 2020
सोमवार को उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी एवं टिहरी जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा।
11 अगस्त 2020 के लिए मौसम विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है।
12 अगस्त को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
13 अगस्त को मौसम सामान्य रह सकता है। विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
1 comment
1 Comment
टिहरी और रुद्रप्रयाग के 1-1 गांव में बादल फटने से तबाही, कई घर नष्ट, मवेशी बहे - Hill-Mail | हिल-मेल
August 10, 2020, 1:08 pm[…] […]
REPLY