उत्तराखंड में कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है, उसके हिसाब से अगले 24 से 36 घंटे में मामले 1000 के आंकड़े को छू लेंगे। सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है कि जिससे बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज संभव हो सके। आज कोरोना के मामले 800 के पार पहुंच गए।
उत्तराखंड में आज दोपहर 2 बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 53 नए मरीज बढ़े हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल केस की संख्या बढ़कर 800 के आंकड़े को पार कर गई है। कुल 802 मामलों में से इस समय 692 सक्रिय केस हैं। 102 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। आज अब तक कोई नया मरीज ठीक नहीं हुआ है।
राहत की बात यह है कि 1063 लोगों के सैंपल आज निगेटिव आए हैं। आज कोविड-19 टेस्ट के लिए कुल 1588 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि 6 हजार से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। ऐसे में सरकार खासतौर से स्वास्थ्य विभाग यह मानकर चल रहा है कि अगले कुछ दिन और कोरोना के मरीज बढ़ेंगे। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सरकार ने कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन में पूरी तैयारी कर ली है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के मुताबिक, पिछले दिनों में कोराना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी से घबराने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि उन्होंने यह आशंका जताई है कि अभी कुछ दिन और कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन 10-15 दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आने लगेगी।
पढ़ें- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को उबारेंगे ग्रोथ सेंटर, प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए क्या तैयारी
पिछले 7 दिनों में कोरोना का उत्तराखंड में डबलिंग रेट 545 दिन रहा। सरकार की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोविड-19 मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 12.72 है। राज्य में जितने भी सैंपल टेस्ट किए गए हैं उनमें से केवल 3.43 प्रतिशत ही पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही लोगों ने भी अपने स्तर पर कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग देना जारी रखा है। अब तक प्रदेश में 17 लाख 71 हजार बार आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जा चुका है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *