उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स को समर्पित एक शॉट वीडियो फिल्म तैयार की है। यह इन सभी के काम को सराहने और लोगों से उनका सहयोग करने की अपील करती है।
देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए करोड़ों कोरोना वॉरियर्स दिन-रात मेहनत में लगे हैं। डॉक्टर्स, नर्स एवं दूसरे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस-प्रशासन, सफाईकर्मी, अपने-अपने क्षेत्रों को सैनेटाइज करने के काम में लगे कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आपदा प्रबंधनकर्मी और दैनिक जरूरतों की सप्लाई चेन को बनाए रखने में जुटे लोग, ये सभी ऐसे लोग हैं, जो अपनी जान को जोखिम में डालकर इस महामारी के बावजूद अपने-अपने घरों से बाहर हैं। ये लोग सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोरोना का प्रकोप कम से कम फैले। कम से कम लोग इसके संक्रमण का शिकार हों।
यह भी देखें – उत्तराखंड में एक जमाती की गलती से 54 लोगों की जान पर बना खतरा
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स को समर्पित एक शॉट वीडियो फिल्म तैयार की है। यह इन सभी के काम को सराहने और लोगों से उनका सहयोग करने की अपील करती है। इसमें कहा गया है कि हम घर में रहकर इन कोरोना वॉरियर्स के काम को कम कर सकते हैं। संकट की इस घड़ी में ये लोग निरंतर काम कर रहे हैं, ऐसे में यह हर प्रदेशवासी का कर्तव्य है कि वह संकट के समय में अपनी भूमिका पूरी गंभीरता से निभाए।
सौजन्य – उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
यह भी देखें – अब भी नहीं मान रहे लोग, एक दिन में उत्तराखंड में लॉकडाउन तोड़ने वाले 292 गिरफ्तार
एक दिन पहले ही पूरे देश ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी एकजुटता का प्रदर्शन कर प्रकाशपर्व मनाया था। देश भर में लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में दीपक जलाए। इससे पहले जनता कर्फ्यू के बाद भी लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के काम को सम्मान देने के लिए तालियां, थालियां और शंख-घंटी बजाई थी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *