लॉकडाउन 4 में उत्तराखंड सरकार कई सुविधाओं और आवागमन को खोलने जा रही है। इसमें सबसे प्रमुख बसों को फिर से शुरू करना शामिल है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विस्तार से आगे की रणनीति सामने रखी है।
लॉकडाउन 4 में उत्तराखंड का प्लान ऑफ ऐक्शन क्या होगा? देवभूमि में कोरोना के मामले कम हैं लेकिन प्रवासियों की तादाद बढ़ने से यह आंकड़ा बढ़ता दिख रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इन सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि अभी तक हम कोरोना को जो कंट्रोल कर पाए हैं, उसकी वजह पीएम मोदी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई गाइडलाइंस का सख्ती से किया गया अनुपालन है। सख्ती से थोड़ा कष्ट जरूर होता है लेकिन उसका लाभ भी मिलता है और यही वजह है कि हम कोरोना को रोकने में सफल हुए हैं।
कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सब खुलेगा!
सीएम ने कहा कि हम लगातार कोरोना के हालात की निगरानी कर रहे हैं और उसके आधार पर आगे की रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने गांवों में आ रहे लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। अभी तक बसें बंद होने से उत्तराखंड को 22 करोड़ रुपये का हर महीने नुकसान हो रहा है, इस पर सीएम ने कहा कि इसे शुरू करने पर हम फैसला लेने जा रहे हैं। हम परिवहन को खोलेंगे। बसों में अनावश्यक भीड़ नहीं होने दी जाएगी और नियम के तहत सीमित संख्या में सवारी लेकर बसें चल सकेंगी। उन्होंने कहा कि हम इसके पक्षधर हैं कि कंटेनमेंट जोन को लेकर बाकी को खोलना चाहिए।
लॉकडाउन 4 पर सीएम ने कहा कि हम प्रवासियों से क्वारंटीन के नियम का पालन करवा रहे हैं। गांव के प्रधानों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमने उन्हें कुछ अतिरिक्त ताकत भी दी है। सरकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं को इस काम में लगाया गया है, जिससे 14 दिन के क्वारंटीन का सख्ती से पालन करें।
यह भी देखें – उत्तराखंड लौट रहे प्रवासी शुरू करें अपना काम, त्रिवेंद्र सरकार ने की व्यवस्था, देखें डिटेल
उन्होंने कहा कि जो भी प्रवासी इस समय प्रदेश में आ रहे हैं वे गुजरात, महाराष्ट्र जैसे उन राज्यों से आ रहे हैं जहां संक्रमण काफी ज्यादा है। केरल, एमपी से ट्रेनें आने वाली हैं। ऐसे में अपने लोगों को अपनापन भी हमें देना है और उनसे सख्ती से नियमों का पालन भी कराना है। जो मास्क नहीं पहनता है और क्वारंटीन से भागने वालों पर दंड और ऐक्शन लेने की व्यवस्था की गई है।
पढ़ें- देश में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानें क्या होंगे नए नियम
पर्यटन उद्योग को वापस बूस्ट करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे? इस सवाल पर सीएम रावत ने कहा कि अभी हमने फौरी तरह पर बिजली के बिल पर फिक्स्ड चार्ज माफ किया है और बिजली की दरों में 4 प्रतिशत की कटौती की गई है। इस दौरान कोई जमा करता है तो छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अभी जो पैकेज दिया है उस पर हम आगे प्लान कर रहे हैं कि उससे कैसे फायदा दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि 2 लाख लोग टैक्सी ड्राइवर, 94 हजार लोग होटलों एवं अन्य में काम करते हैं उनके लिए प्लान कर रहे हैं। जो पंजीकृत लेबर हैं उन्हें अभी राज्य सरकार ने कुल दो हजार रुपये दो किस्तों में दिए हैं ताकि इन लोगों को खाने की दिक्कत न हो। CM ने कहा कि आर्थिक स्रोत का जरिया हमारा माइनस है। भविष्य की रणनीति बन रही है, जिसमें पर्यटन, कृषि से संबंधित तमाम योजनाएं हैं जिसमें रोजगार पैदा करने को लेकर काम चल रहा है। इस पर सरकारी समितियां अपना काम कर रही हैं।
3 comments
3 Comments
AJAY RAJ BAKSHI
May 18, 2020, 3:40 pmI AM FROM DEHRA DUN AND
I AM DELIVERY EXECUTIVE IN DEHRA DUN
I AM DAILY BASE WORKER DAIRY I EARN RS 200 TO RS 300 NOW I SITTING AT HOME ?
FROM 21/3 /2020 TODAY IS 18/5 /2020 I HAVE NOT ANY SOURCE OF INCOME AND I AM NOT GOVT EMPLOYEE
MY NAME IS AJAY RAJ BAKSHI
MY AGE IS 52 YEAR’S OLD
PRESENTLY WORKING AS
DELIVERY EXECUTIVE IN DEHRA DUN
I HAVE NOT ANY SOURCE OF INCOME
PLEASE HELP ME WHAT I DO
MY MOBILE NUMBER IS +919634881596
PLEASE HELP ME
FROM 21/3 /2020 AND TODAY IS 18/5 /2020
I AM DAILY BASE DELIVERY EXECUTIVE WORKER
PLEASE HELP ME
REPLYvinod chauhan
May 18, 2020, 5:05 pmsir hotel k staaf k liye b kuch socho bade bade hote band pade h ab pta nhi kb khulenge unka kese rojgaar chalega .unke liye b kuch sarkaari rup se aarthik madad ki yojna honi chahiye.
REPLYbhuwan chandra dumka
May 19, 2020, 9:46 amSir mene champwat jile me jana he uske liy ky pas banana hoga ya nhi
REPLY