देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल से 31 और पॉजिटिव मरीज मिले। रामनगर में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत। नैनीताल के बाद टिहरी बन रहा कोरोना का नया हॉट जोन। गढ़वाल और कुमाऊं के अलग-अलग अस्पतालों में 413 संक्रमित मरीज भर्ती हैं।
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक रोजाना कई संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप और बेचैनी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 508 पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को भी राज्य में 38 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले सप्ताह भर में ही 370 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा व नैनीताल जिले से कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 500 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। रामनगर निवासी व्यक्ति पिछले चार माह से कैंसर से भी पीड़ित था। इसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या पांच हो गई है। जबकि कुल संक्रमित मरीजों में से 79 स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं और 413 पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती हैं। दूसरे राज्यों के तीन संक्रमित मरीजों का इलाज भी यहां पर चल रहा है।
कोरोना संक्रमितों का नया केंद्र बना टिहरी
बृहस्पतिवार को टिहरी में 10 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह सभी महाराष्ट्र से लौटे हैं। कुछ दिन पहले तक टिहरी कोरोना के संक्रमण से अछूता था लेकिन अब यहां पर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नैनीताल और देहरादून के बाद सर्वाधिक संक्रमित मरीज टिहरी में ही हैं। हरिद्वार में भी आठ और व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह लोग भी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे हुए हैं।
निरंजनपुर मंडी में तीन आढ़ती कोरोना पॉजिटिव
देहरादून में रात नौ बजे तक 17 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन लोग निरंजनपुर स्थित सब्जी मंडी के आढ़ती हैं। वहीं महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती एक मरीज में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कुछ दिन पहले मुंबई से वापस लौटा एक युवक और संक्रमित मरीज के संपर्क में आया एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में है। लैब से इनके सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इसके अलावा देर शाम आठ और लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से तीन लोग ऋषिकेश के बताए जाते हैं।
अल्मोड़ा में भी तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह भी महाराष्ट्र से वापस लौटे हुए हैं। नैनीताल के रामनगर मैं जिस व्यक्ति के सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राइवेट लैब से पॉजिटिव आई है उसकी मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में चार महीने तक कैंसर का इलाज करने के बाद यह व्यक्ति नैनीताल के ही एक प्राइवेट अस्पताल में अपना उपचार करा रहा था। बीती 26 मई को उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए एक निजी लैब में भेजा गया। लेकिन इससे पहले कैंसर पीड़ित इस मरीज की मौत हो चुकी थी।
2 comments
2 Comments
उत्तराखंड में अब सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार - Hill-Mail | हिल-मेल
May 28, 2020, 10:11 pm[…] […]
REPLYदिल्ली, चेन्नई.... अब दून की सब्जी मंडी में कोरोना के मामलों से बढ़ी टेंशन - Hill-Mail | हिल-मेल
May 29, 2020, 1:02 pm[…] […]
REPLY